22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली, छठ पर चलेंगी तीन अतिरिक्त विशेष ट्रेनें

दीपावली और लोक आस्था का महा पर्व छठ के दौरान रेलवे यात्री के भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर तीन अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

झाझा. दीपावली और लोक आस्था का महा पर्व छठ के दौरान रेलवे यात्री के भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर तीन अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये विशेष ट्रेनें सियालदह और दरभंगा, सियालदह और गोरखपुर, कोलकाता और पटना के बीच चलेंगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि गाडी़ संख्या 03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल सियालदह से आगामी 01 नवंबर और 08 नवंबर को सुबह 09:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन शाम 07:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. गाडी़ संख्या 03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल ट्रेन उसी तिथि को दरभंगा से रात्रि के11:30 बजे खुलेगी. दूसरे दिन यह ट्रेन दिन के 11:20 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधाएं होंगी. उन्होंने बताया कि गाडी़ संख्या 03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल आगामी 07 नवंबर को शाम 06:15 बजे सियालदह से रवाना होगी. अगले दिन 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गाडी़ संख्या 03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल आगामी 08 नवंबर को दिन के11:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और स्लीपर श्रेणी की सुविधाएं होंगी.उन्होंने बताया कि गाडी़ संख्या 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल कोलकाता से आगामी 03 नवंबर और 10 नवंबर को रात्रि के 11:50 बजे खुलेगी. अगले दिन 10:25 बजे पटना पहुंचेगी. यही ट्रेन आगामी 04 नवंबर और 11 नवंबर को पटना से दिन के 12:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन उसी दिन रात्रि के 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे. उपरोक्त ट्रेन की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें