24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से संचालित 29 अस्पतालों को प्रशासन ने किया सील, प्राथमिकी दर्ज

जिला में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों व नर्सिंग होम पर औचक जांच अभियान टीम बनाकर चलाया गया

बक्सर. जिला में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों व नर्सिंग होम पर औचक जांच अभियान टीम बनाकर चलाया गया. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशन में जांच टीम बनाकर बक्सर जिलांतर्गत संचालित नर्सिंग होम, क्लिनिक, अस्पताल की जांच करायी गयी. इस दौरान 28 व 29 अक्टूबर को जांच में कुल 29 अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया गया है. वहीं हाइटेक मेटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पीटल, काली स्थान बाइपास रोड, बक्सर अवैध रूप से संचालित पाया गया. परंतु इलाजरत गंभीर मरीजों के हित में सभी मरीजों के शिफ्ट होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. अस्पतालों केे विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में इलाजरत मरीजों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल बक्सर में शिफ्ट किया गया है. वहीं जांच के क्रम में बिना निबंधन के एवं अवैध रूप से संचालित संस्थानों को तुरंत सील करते हुए उसके संचालक, व्यवस्थापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं कुछ अस्पतालों को विभिन्न कारणाें से साेमवार 28 अक्टूबर को सील नहीं किया गया था. जिसे मंगलवार 29 अक्टूबर को सील किया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जिला प्रशासन निजी अवैध अस्पतालों के संचालन के प्रति काफी सख्त दिख रहा है. पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अस्पताल, जांच केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा. सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया कि वैसे सभी अस्पताल जिन पर कार्रवाई हुई, उन पर निगरानी रखेंगे. इन अस्पतालों पर सोमवार को हुई थी कार्रवाई : अजंता एडवांस सर्जरी नर्सिग हॉस्पीटल बक्सर, बी.एन मेमोरियल हॉस्पीटल बक्सर, जनता क्लीनिक इटाढ़ी, सोनपा हॉस्पीटल इटाढ़ी, जे.के सिन्हा अस्पताल इटाढ़ी, विरभद्र संकट मोचन हॉस्पीटल इटाढ़ी, लाइफ हेल्थ केयर इटाढ़ी, पलक अस्पताल राजपुर, सीमा क्लीनिक राजपुर, जय गुरूदेव अस्पताल धनसोई राजपुर, मां सरस्वती शिशु क्लिनिक राजपुर, उषा अस्पताल इसापुर महावीर स्थान चौसा, सत्यम सेवा सदन चाइल्ड केयर सेंटर लालगंज कड़वी स्टेशन रोड डुमरांव, आरपी हॉस्पीटल बिजली ऑफिस के सामने डुमरांव, दुर्गा हॉस्पीटल स्टेशन रोड डुमरांव, विश्वनाथ हॉस्पीटल रघुनाथपुर, आर्या आयुष क्लिनिक रघुनाथपुर, एमएस हॉस्पीटल रघुनाथपुर, दृष्टि आंख अस्पताल केनरा बैंक के पास रघुनाथपुर, निदान नर्सिंग होम चौगाई, लाइफ केयर नर्सिंग होम चौगाई डॉ. एम. कलामुद्दीन क्लिनिक सिमरी पर कारवाई किया गया. मंगलवार को सात अस्पतालों पर हुई है कार्रवाई : वहीं इसके साथ ही जांच दल द्वारा निरीक्षण के क्रम में अस्पतालों को गैर निबंधित पाया गया, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सीलिंग का प्रक्रिया मंगलवार को भी की गयी. मंगलवार को सात अस्पतालों पर कार्रवाई की गयी. जिसमें प्रकाश यूरो स्टोन एवं किडनी केयर कॉलेज गेट मोड़ चरित्रवन बक्सर, जय माता दी चिकित्सालय बक्सर, पासवान क्लिनिक कोरानसराय, डॉ धर्मवीर अस्पताल कोरानसराय, डॉ नंद लाल तिवारी हॉस्पीटल कोरानसराय पूजा मेडिकल (दुर्गा क्लिनिक) नियाजीपुर, पी.के सरकार (बंगाली क्लिनिक) नियाजीपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें