मोतिहारी. महिला एशियाई चैंपियन हॉकी ट्रॉफी के गौरव यात्रा का आगमन मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले में हुआ.शहर के गांधी मैदान में डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव,एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा व सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.डीएम ने कहा कि यह गौरव का पल है, बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. कहा कि इसके पहले वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम भारत रही है. वही ट्रॉफी यहां आई है. इतने नजदीक से देखकर हम सभी अभिभूत हैं.एसपी ने कहा कि कहा कि यह गर्व एवं हर्ष का विषय है. पहली बार इतने बड़े लेवल पर यहां खेल का आयोजन किया जा रहा है सभी जिला वासियों को इसका लुफ्त उठाना चाहिए.प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि राजगीर में आयोजित महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, और मलेशिया की टीमें भाग ले रही हैं. चैंपियनशिप 11 से 20 नवंबर 2024 तक राजगीर खेल परिसर, राजगीर में आयोजित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है