22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोनेया के युवक की गोली मार कर हत्या

उत्तरी नोनेया पंचायत के वार्ड नंबर तीन पांडेय टोला गांव निवासी सुग्रीव दास के पुत्र अभिनंदन दास उर्फ बली दास( 20) की अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी.

पहाड़पुर.थाना क्षेत्र के उत्तरी नोनेया पंचायत के वार्ड नंबर तीन पांडेय टोला गांव निवासी सुग्रीव दास के पुत्र अभिनंदन दास उर्फ बली दास( 20) की अपराधियों ने मझौलिया थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर पंचायत स्थित गंडक मुख्य नगर के किनारे सोमवार की रात गोली मार कर हत्या कर दिया था. मंगलवार को शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां राधिका देवी, भाभी अनीता देवी,भाई चंदन दास सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां रोते रोते बार बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं ग्रामीण सुरेश यादव,राजेश दास, प्रमोद दास, चंदेश्वर दास, संजय पांडेय आदि ने नम आंखों से बताया कि मृतक चार भाई में सबसे छोटा था. वह अपने बड़े भाई बाबूलाल दास व दीनानाथ दास के साथ बाहर रह कर मजदूरी करता था. दिवाली एवं छठ पूजा को लेकर चार दिन पूर्व ही बाहर से घर आया था. उसका बड़ा भाई बाबूलाल भी बाहर से घर आ रहा था. जिसे बेतिया रेलवे स्टेशन से घर लाने के लिए शाम को बली घर से निकला था. बली की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें