22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया ओवरब्रिज पर कार ने टोटो में मारी ठोकर, पांच जख्मी

बलिया ओवरब्रिज पर कार ने टोटो में मारी ठोकर, पांच जख्मी

पुलिस ने जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया, मेडिकल रेफर प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने टोटो में ठोकर मार दी. इस घटना में टोटो सड़क पर पलट गया, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने सभी जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया. घायलों में तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा की खुशबू देवी पति कन्हैया मंडल, चंदन मंडल पिता हरिंदर मंडल, सीमा देवी पति अनिल कुमार मंडल, अनिल कुमार पिता छोटू मंडल, निखिल कुमार पिता अनिल कुमार मंडल है. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. ————————————- मड़वन :: हादसे के बाद पकड़े गये चालक को पुलिस को सौंपा मड़वन: करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गैस एजेंसी के समीप हुए हादसे के बाद लोगों द्वारा पकड़े गये ट्रक चालक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ ट्रक चालक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के मो जहांगीर के रूप में हुई है़ बताते चलें कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर स्थित गैस एजेंसी के समीप एनएच-722 पर बालू लदे ट्रक की ठोकर से सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी साहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी़ इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेरकर पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया़ वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कर दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें