22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट से त्रस्त वार्ड पार्षदों ने दिया नगर निगम के समक्ष धरना

जल संकट से त्रस्त विभिन्न वार्डों के पार्षदों और उनके जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया.

बिहारशरीफ.

जल संकट से त्रस्त विभिन्न वार्डों के पार्षदों और उनके जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन शहर में बढ़ती जल समस्या को लेकर किया गया. वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष कुमार ने बताया कि अंबेर, मोहदीनगर, नई सराय, उचकापर, पंचअँगनवा और महारानी गली में जल आपूर्ति की स्थिति बेहद गंभीर है. जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. त्योहारों के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले चुकी है. विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि सरकार की महत्वाकांक्षी ””””””””हर घर नल”””””””” योजना के क्रियान्वयन में गंभीर खामियां सामने आई हैं. वार्ड पार्षद पप्पू यादव ने इस संबंध में कहा कि मुख्य संवेदक कभी साइट पर नहीं आए और सारा काम पेटी कॉन्ट्रैक्टरों के भरोसे छोड़ दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप कार्य में व्यापक अनियमितताएं पाई गई हैं. वर्तमान में वार्ड नंबर 14 के जलमीनार से होने वाली जलापूर्ति भी अपर्याप्त साबित हो रही है. प्रदर्शनकारी पार्षदों का कहना है कि जब तक समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. विडंबना यह है कि संवेदक से संपर्क करने के प्रयास भी विफल रहे हैं, क्योंकि वे मोबाइल कॉल का जवाब देने से कतरा रहे हैं. यह स्थिति शहर के लगभग सभी वार्डों में देखी जा सकती है, जिससे आम नागरिकों के दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. वहीं नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि बुडको और संवेदक को बुलाया गया है. जो भी परेशानी है.वो दूर कर ली जायेगी. जहां भी समस्या आ रही है. उसे आइडेंटिफाई कर समाधान कर लिया जायेगा. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें