सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विज्ञान मेले में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विज्ञान प्रदर्शनी का शीर्षक था ‘संरचना’ जिसका वास्तविक अर्थ है किसी वस्तु की बनावट या रचना. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर शंकर कुमार रॉय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर, प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला एवं सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा मौजूद थे. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, जैव विविधता, मानव कल्याण, हरित ऊर्जा, सूचना व संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी, भौतिक विज्ञान और से संबंधित एक से बढ़ कर एक मॉडल बना कर प्रदर्शित किया. बच्चों ने ज्वालामुखी द्वारा बिजली उत्पादन करना, मनुष्य पाचनतंत्र की कार्य प्रणाली, डीप इरीगेशन, विंड एनर्जी, मनुष्य के शरीर में किडनी की भूमिका, सोलर पावर प्लांट, जल संरक्षण, सीड बॉल द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा. मुख्य अतिथि ने सभी मॉडल का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से जानकारी लेकर उनकी सराहना भी की. आज ही के दिन फर्स्ट टर्म परीक्षा के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी रखी गयी थी. इसलिए अभिभावकों की भी उपस्थिति अच्छी रही. प्रदर्शनी कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के ही विद्यार्थी के लिए थी. इसलिए ऐसे विद्यार्थी जो इस प्रदर्शनी में भाग नहीं लिए थे, वे अपने अभिभावक के साथ आये थे. कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुछ बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर हमारे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास में मदद किया जा रहा है. प्राचार्या ममता शर्मा ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडलों की सराहना की. इस प्रदर्शनी में सभी शिक्षक, बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है