16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाने तरीके से सरकारी सड़क पर बने गेट को कर दिया बंद

वार्डवासियों ने परेशान होकर जिला प्रशासन से की गेट खुलवाने की मांग

अररिया. इन दिनों अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 16 के निवासी परेशान हैं. कोसी कॉलोनी में उन्होंने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन भी किया. मौके पर वार्डवासियों ने बताया कि यहां 50 साल पहले कोसी कॉलोनी बसी है. यहां कोसी प्रमंडल के कार्यालय भी स्थित हैं. सरकारी स्तर से सड़क भी बनी हुई है. कोसी प्रमंडल द्वारा बनाये गये कोसी कॉलोनी में कार्यरत कर्मियों के क्वार्टर पर दर्जनों दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है. सालों से उनका अवैध कब्जा बरकरार है. इसी दौरान कुछ माह पूर्व से कोसी कॉलोनी में रह रहे लोगों ने कोसी प्रमंडल के स्थानीय कार्यालय कर्मी से मिलीभगत कर यहां की सरकारी सड़क जो बस स्टैंड रोड से एडीबी चौक की सड़क 327 इ में मिलती है. उसमें पहले से मौजूद कोसी कॉलोनी के लोहे के गेट में ताला लगाकर व वेल्डिंग करते हुए बंद कर दिया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय वार्ड वासियों का कहना है कि इस सड़क का कई दशक पूर्व से सभी वार्डवासी व शहर के लोग उपयोग करते आ रहे हैं. अब सामने छठ पर्व है. बेट बंद कर सड़क बाधित कर दिये जाने से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को छठ घाट तक जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. रात में तबीयत खराब हो जाने पर इसी मार्ग से लोग जल्द से निकलते थे. कई संस्थान, स्कूल भी वार्ड 16 में मौजूद हैं. जहां सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं में शामिल कंप्यूटर संस्थान में कोर्स करने कई मोहल्ले, वार्डों व अन्य जगहों से छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है. उन्हें भी संस्थान या स्कूल तक पहुंचने में लंबी दूरी अन्य रास्तों से तय करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कोसी प्रमंडल के कार्यालय कर्मियों से शिकायत करने पर भी उनके द्वारा कुछ नहीं सुना जाता है. मौजूद वार्डवासियों ने एक स्वर में सरकारी सड़क पर बने कोसी कॉलोनी के मुख्य गेट को खोलने की मांग जिला प्रशासन से की है.

कोट

जांच करने के साथ खुलेगा कोसी कॉलोनी का गेट

यदि सरकारी सड़क के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है तो यह गलत है. बुधवार को जांच करवाने के साथ ही कोसी कॉलोनी स्थित गेट को खुलवाया जायेगा. छठव्रतियों व मोहल्लेवासियों को आगे से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वार्डवासियों को सदर अनुमंडल कार्यालय में आकर जानकारी देनी चाहिए थी.

अनिकेत कुमार, सदर एसडीओ, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें