Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दीवाली का त्योहार बॉलीवुड के लिए टिकट खिड़की पर भी अक्सर दीवाली ही लेकर आया है.यही वजह है कि हिंदी सिनेमा के लिए यह सबसे पसंदीदा समय फिल्मों की रिलीज का रहा है. यह दीवाली भी धमाकेदार होने वाली है क्योंकि दिवाली पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश टिकट खिड़की पर होने वाला है. अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन बनाम कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के बीच सीधा मुकाबला आगामी एक नवम्बर को बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है.इन दोनों फिल्मों पर ट्रेड एनालिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर्स से हुई बातचीत पर उर्मिला कोरी का यह आलेख
सिंघम अगेन में सुपरस्टार्स की बाढ़ तो भूल भुलैया की स्टारकास्ट भी है बहुत खास
यह दोनों ही फिल्में बेहद पॉपुलर फ्रेंचाइजी हैं . उनके पिछले दोनों ही पार्ट्स सुपरहिट रहे हैं. ऐसे में दर्शकों का जुड़ाव पहले से ही दोनों ही फिल्मों से हैं .दिवाली पर रिलीज होने वाली इनदोनों फिल्मों के स्टारकास्ट की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में सुपरस्टार्स की बाढ़ है. अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार ,करीना कपूर ,दीपिका पादुकोण के साथ अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल है. हाल ही में इस बात की भी पुष्टि हो गयी है कि पुलिस वर्ल्ड के इस एवेंजर वाली फिल्म सलमान खान भी चुलबुल पांडे वाले अपने पुलिसिया अवतार में दिखेंगे। भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसका चेहरा युवा सुपरस्टार्स में शुमार कार्तिक आर्यन हैं. फिल्म में उन्हें इस बार तब्बू के बजाय माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का साथ मिला है. इसके साथ ही नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी भी उनके साथ हैं.इसके साथ ही भूल भुलैया को खास राजपाल यादव,संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की मौजूदगी बनाती है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल फिल्म की कास्टिंग पर अपनी बात करते हुए कहते हैं कि दोनों ही फिल्मों से बड़े स्टार्स जुड़े हैं, लेकिन सिंघम अगेन में मौजूदा हिंदी सिनेमा के लगभग सभी बड़े स्टार्स हैं. इससे पहले शायद ही किसी फिल्म में इतने सुपरस्टार्स एक साथ दिखें हैं, निश्चित तौर पर दर्शक टिकट खरीदते हुए इस बात को महत्व देंगे ही आखिरकार उन्हें एक टिकट में उनके सारे सुपरस्टार्स को देखने को मिलेगा.
सिंघम अगेन की कहानी में है रामायण कनेक्शन और भूल भुलैया 3 को मिला है हॉरर कॉमेडी का साथ
कहानी की बात करें तो सिंघम अगेन की कहानी का आधार रामायण है. करीना कपूर के किरदार का अपहरण अर्जुन कपूर करते हैं. फिल्म में श्रीलंका में ही करीना कपूर के किरदार को बंधक बनाया है . जिसके बाद सिंहम बने अजय देवगन अपनी सेना के साथ अर्जुन कपूर और उनकी फौज से लड़ते भिड़ते दिखेंगे. भूल भुलैया ३ की बात करें तो यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है . रूह बाबा के साथ इस बार आइकॉनिक मंजुलिका का किरदार भी पर्दे पर नजर आनेवाला है . ट्रेड विश्लेषक कोमल नहाटा इस बात को मानते हैं कि जॉनर के अनुसार भूल भुलैया ३ सिंघम अगेन से एक कदम आगे है क्योंकि इस साल पर्दे पर हॉरर कॉमेडी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है . स्त्री २ से लेकर मुंजया और शैतान की कामयाबी इसका उदाहरण हैं.
दोनों फ्रेंचाइजी की बजट में है बड़ा हेर फेर
यह बात हम सभी कई बार सुनते आये हैं कि फिल्मों की सफलता उनके बजट में छिपी हुई है.फिल्म का बजट जितना कंट्रोल में सफलता उतनी ही बेहिसाब होती है, इनदोनों फिल्म के बजट की बात करें दोनों में बड़ा हेर फेर है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन का बजट 350 से 400 करोड़ है , जबकि भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ है. इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र की मानें तो सिंघम ने अपने डिजिटल राइट्स, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स 200 करोड़ में बेंचे हैं और भूल भुलैया ने 135 करोड़ में. ऐसे में सफलता अपने नाम करने के लिए सिंघम अगेन को 400 का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर कम से कम छूना होगा क्योंकि फिल्म के कुल बजट में से डिजिटल राइट्स हटाने से 200 करोड़ बचते हैं , ऐसे में फिल्म को दुगुनी कमाई यानी 400 का कलेक्शन करना ही पड़ेगा तो ही वह ब्लॉकबस्टर कही जा सकती है. कार्तिक की फिल्म कम बजट की होने की वजह से कार्तिक को टिकट खिड़की पर 30 करोड़ का मामूली आंकड़ा ही पार करना होगा और फिल्म सफल हो जायेगी।फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा भी इस बात को मानते हैं कि ज्यादा बजट होने की वजह से सिंघम अगेन को प्रेशर ज्यादा है. इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक हजार करोड़ के कलेक्शन की चर्चा हो रही है , लेकिन फिल्म वितरक राज बंसल कहते हैं कि यह नंबर बहुत ज्यादा है . मुझे दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन ६०० करोड़ तक का लग रहा है .
स्क्रीन को लेकर जंग होना ही था
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस जंग अभी शुरू नहीं हुई है , लेकिन स्क्रीन को लेकर इनकी जंग काफी समय पहले से ही शुरू हो गयी थी. भूल भुलैया 3 फिल्म के मेकर्स बीते दिनों कंपटीशन रिव्यू कमिटी के पास यह शिकायत लेकर गई थी कि उन्हें सिंघम अगेन के मुकाबले थिएटर में कम स्क्रीन मिल रही है . ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा साफ कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह इत्तेफाक है कि अजय देवगन सन ऑफ सरदार की जब तक हैं जान के साथ रिलीज के वक्त ऐसी ही शिकायत को लेकर गये थे ,लेकिन उस वक्त भी कोई फर्क नहीं पड़ा था . यह बिजनेस है, जिनको जिस फिल्म की ओपनिंग में फायदा दिख रहा है . वह उसी को अपने थिएटर में सबसे ज्यादा स्क्रीन देंगे . बीते एक महीने से कोई अच्छी कमाई करने वाली फिल्म रिलीज नहीं हुई है इसलिए सभी थियेटर मालिक एक धमाकेदार ओपनिंग का इंतज़ार कर रहे हैं . सिंघम अगेन की कास्टिंग की वजह से सिनेमाघर मालिकों को उसमें ज्यादा उम्मीद दिख रही है इसलिए स्क्रीन्स ज़्यादा सिंघम को ही मिलेंगे. फिल्म वितरक राज बंसल भी इस बात को मानते हैं. वह साफ कहते हैं कि भूल भुलैया को एक हफ्ते बाद रिलीज होना चाहिए था क्योंकि बड़ी ओपनिंग सिंहम को ही मिलेगी लेकिन मैं इस बात को भी कहूंगा कि आखिर में जीत उसी की होगी ,जिसकी कहानी अच्छी होगी. भूल भुलैया ज्यादा अच्छी हुई तो दूसरे दिन से दर्शक वहां पहुंच जाएंगे और थिएटर को स्क्रीन बढ़ानी पड़ेगी.
दर्शकों को काफी समय से शिकायत थी कि बॉलीवुड में बड़ी और अच्छी फिल्में नहीं आ रही हैं . अब दो फिल्में आ रही हैं तो उनके पास डबल एंटरटेनमेंट है . मैं भी सिंघम अगेन का फैन हूं. मैं अपनी फिल्म के साथ उसको भी देखूंगा. दर्शकों को भी वही करना चाहिए. यहाँ भूल भुलैया बनाम सिंहम अगेन नहीं है बल्कि दोनों साथ में है – कार्तिक आर्यन
दिवाली एक बहुत बड़ा भारतीय त्योहार है . दो फिल्मों की रिलीज़ के लिए यह अच्छा मौका है . दोनों ही अलग अलग जॉनर की फिल्म है . एक हॉरर कॉमेडी है .एक एक्शन ड्रामा तो दर्शक एक दिन में इन दोनों ही फिल्मों को देख सकते हैं – रोहित शेट्टी
Re