22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज दीपावली व छठ महापर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, ईओ, डीपीआरओ, थानाध्यक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वही बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपावली व छठ महापर्व में अपने -अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई के अलावे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखेंगे. ताकि दीपावली में आतिशबाजी के क्रम में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे ना सके. बैठक में एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल के सभी मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. वहीं बाजार में जगह-जगह पुलिस सादे लिबास हमेशा सड़कों पर गश्त लगाते रहेंगे. बाजार में जो बड़ी दुकानें हैं वहां सड़क किनारे दंडाधिकारी व पुलिस बल असमाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखेंगे. ताकि अपराधी पुलिस के खौफ से कोई घटना को अंजाम देने में विफल साबित हो सके. एसडीएम ने नदी और तालाब छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने की सलाह बीडीओ, सीओ एवं नगर परिषद क्षेत्र में ईओ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं ऐसे छठ घाटों पर जहां पानी अधिक हो और बहाव वाले जलश्रोत घाटों पर दो – दो गोताखोरों के अलावा दंडाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद रहेंगे. बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व दंडाधिकारी के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि दोनों पर्व महत्वपूर्ण है. इसीलिए किसी भी परिस्थिति में छठ और दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाली मेला में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. सिर्फ भक्ति कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जायेगी. जिसके लिए आयोजन कमेटी के सदस्यों को थाने से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. मेले में एवं भक्त कार्यक्रम स्थल पर आयोजन कमेटी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. ताकि असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाया जा सके. मौके पर एलआरडीसी आबिद हुसैन, ईओ पुष्पम कुमार पुष्प, बीडीओ गुलज़ारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम,ईओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के अलावे राजनीतिक दलों के नेता पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, कमलेश्वरी मेहता, रविन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद अजय मंडल, शैलेंद्र यादव, टीपू मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें