14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जमीन विवाद में फायरिंग, मुखिया प्रतिनिधि समेत दो को लगी गोली

Darbhanga News:तिलकेश्वर थाना से महज आधा किमी दूर भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग में मुखिया प्रतिनिधि सहित दो लोग घायल हो गये.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना से महज आधा किमी दूर भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग में मुखिया प्रतिनिधि सहित दो लोग घायल हो गये. जख्मी मुखिया प्रमीला देवी के पति परमानंद साह व शिवनाथ साह को लोगों ने इलाज के लिए बेगूसराय के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तिलकेश्वर गांव निवासी चाचा शिवनाथ साह व भतीजा पथरु साह के बीच आवासीय जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. थाना पर आयोजित जनता दरबार में मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्ष को फैसला होने तक किसी तरह के निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया था. इस बीच मंगलवार की सुबह लगभग 8.30 बजे पथरु साह के पुत्र ज्ञानचन साह ने विवादित जमीन पर काम करना शुरू कर दिया. इसका विरोध चाचा साह द्वारा करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. हो-हल्ला सुनकर मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परमानंद साह पहुंचे. दोनों को समझने का प्रयास करने लगे, इसी बीच ज्ञानचन साह ने गोली चला दी. गोली बीच-बचाव कर रहे मुखिया प्रतिनिधि के बाएं पैर तथा शिवनाथ साह के दाएं पैर में लगी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में परिवार वालों ने दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन करने में जुट गये. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

गंगा स्नान के लिए सिमरिया गये दहौड़ा के युवक को अपराधियों ने मारी गोली, नाजुक

मनीगाछी. सिमरिया धाम गंगा स्नान करने गए दहौड़ा के युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें वह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा निवासी उत्तम दास का पुत्र गंगा दास परिवार के साथ सिमरिया गंगा स्नान करने गया था. वहां अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. घायल युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसका इलाज बेगूसराय में चल रहा है. घटना मंगलवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाला 23 वर्षीय गंगा दास अपनी पत्नी, मां व दोनों बच्चों के साथ धुरियान ट्रेन से सिमरिया धाम गया था.अहले सुबह सिमरिया घाट स्टेशन पर उतरने के बाद वह परिवार के लोगों को मंदिर पर बैठाकर रेलवे लाइन के बगल में शौच के लिए बैठा था. इसी बीच वहां पहले से घात लगाए उचक्के उसकी गर्दन में लटकी सोने की हनुमानी छीनने लगे. विरोध करने पर उचक्कों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया. सूचना पाकर परिवार वाले भी वहां पहुंच गये. परिजनों के मुताबिक उसे बेहतर इलाज के लिए आइसीयू में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें