22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेसर पर समृद्धि का सजा बाजार-जमकर धनवर्षा

धनतेरस पर मंगलवार को समृद्धि का बाजार सजा और जमकर धनवर्षा हुई. सुबह से ही दुकानें सजनी शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजारों में चहल-पहल बढ़ती गई.

समस्तीपुर : धनतेरस पर मंगलवार को समृद्धि का बाजार सजा और जमकर धनवर्षा हुई. सुबह से ही दुकानें सजनी शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजारों में चहल-पहल बढ़ती गई. दोपहर बाद ग्राहकों ने बाजारों की ओर रुख किया तो दुकानों की चमक बढ़ गई. शुभ मुहूर्त देखकर लोगों ने बर्तन, जेवर, वाहन, पटाखे और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की जमकर खरीदारी की. मिठाई की दुकान हो या इलेक्ट्राॅनिक सामान, ऑटोमोबाइल हो या बर्तन की दुकान, हर जगह ग्राहकों की भीड़ लगी रही. देर रात लाेग खरीदारी करते नजर आये. दुकान और प्रतिष्ठान झिलमिलाती रोशनी से जगमगा रहे थे. कहीं दूधिया रोशनी में दुकानों की सजावट, तो खुले में रखे समान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. धनतेरस पर्व पर बर्तन, सोना, चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की परंपरा रही है. बर्तन सहित अन्य दुकानदार सड़क किनारे तक अपनी दुकानों को सजाकर रखते रहे. लगभग हर चौराहा व सड़क बाजार में तब्दील हो चुका था. हर जगह ग्राहकों की भीड़ लगी रही. चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप खेमका ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर जिलेभर में करीब 300 करोड़ की खरीदारी की उम्मीद है. दीपावली का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा.

व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान

व्यापारियों ने दीपावली और छठ त्योहार को लेकर काफी उम्मीदें लगा रखी थी. उम्मीद थी कि रोशनी का यह त्योहार बाजार में छायी मंदी के अंधकार को खत्म कर देगा. उनका अनुमान था कि धनतेरस में सामानों की बिक्री इस बार न केवल पिछले साल से ज्यादा होगी बल्कि सालभर की भरपाई भी हो जायेगी. मंगलवार को व्यापारियों का उत्साह इस ओर इशारा कर रहा था. बाजार में मंदी की अमावस पर धन्वंतरी का टीका लग गया. धनतेरस पर वाहन से लेकर बर्तन, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकानें में भी जमकर खरीदारी हुई.

सर्राफा की दुकान पर रही भीड़, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी बिक्री

धनतेरस पर सर्राफा बाजार गुलजार था. इस दिन सोने- चांदी के बने सिक्कों की खरीदारी का महत्व है. ग्राहक सर्राफा की दुकानों पर पहुंचकर सोने, चांदी की खरीदारी कर रहे थे. बढ़ती महंगाई के बीच लोगाें ने जमकर सोने, चांदी से बने सिक्के और आभूषण खरीदे. सबसे अधिक भीड़ बर्तन बाजार में थी. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि लग्जरी घरेलू सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई. इलेक्ट्रानिक झालरें, सतरंगी रोशनी वाले इलेक्ट्रिक उपकरण, मिट्टी व टेराकोटा के दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां व सजावटी सामानों के बाजार भी गुलजार रहे.

श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

घर के दरवाजे व देव स्थानों पर दीये जलाये गये. इसके साथ ही पांच पर्व का समुच्य दीपावली की शुरुआत हो गई. घरों व दुकानों को विद्युत झालरों व विविध आकर्षक बिजली उपकरणों से सजाया गया.

अपेक्षा से अधिक हुई वाहनों की बिक्री

सुबह से ही दुकानदार सामानों पर ऑफरों के साथ ग्राहकों का इंतजार करते रहे. दो पहिया वाहनों के शोरूम पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बहुत से लोग पहले से ही वाहन बुक किए थे, फिर भी ग्राहकों की मांग के अनुरुप वाहन मंगाया गया था. अपेक्षा से काफी अधिक वाहन बिके. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न शोरुम में करीब 1000 से अधिक बाइक व स्कूटी बिकीं.

सड़कों पर नहीं रही जगह

शहर के रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला बाजार, गुदरी बाजार में खरीदारी को लेकर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. दुकानदारों ने सड़क तक अपनी दुकानें सजा रखी थी. इसके अलावे कई छोटे बड़े अस्थायी दुकानें भी खुल गई थी. इसके कारण वाहन चालकों को काफी कठिनाई हो रही थी.

सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चौकस रही पुलिस

बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस के जवान बाजार में पैदल गश्त लगाते नजर आए. इसके अलावे बाइक व चार पहिया वाहनों से भी पुलिस टीम इलाके में गश्त लगा रही थी. धनतेरस में बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस केन्द्र से पांच दर्जन अतिरिक्त बल बुलाए गए थे. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कांत समेत पुलिस पदाधिकारी व अग्निशमन विभाग की टीम भ्रमणशील होकर स्थिति का जायजा ले रहे थे. नगर थाना में कंट्रोल रुप से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मानीटरिंग की जा रही थी. ताकि, अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो उसे वे तुरंत वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें