28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: वैज्ञानिक सोच से होगा समृद्ध भारत का निर्माण : कुंदन कुमार

BOKARO NEWS: चिन्मय विद्यालय में 48वां ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन, समृद्ध भारत विषय पर 400 से अधिक मॉडल हुए प्रदर्शित

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में मंगलवार को 48वां वार्षिक ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल नगर प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व आरती कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि भारत विकसित हो रहा है. समृद्ध भारत विश्व के सुख-शांति के लिए आवश्यक है. भारत विश्व की महाशक्ति बने इसके लिए तकनीकी विकास की आवश्यकता है. यह तभी संभव है जब विद्यार्थी विज्ञान में रुचि ले. भविष्य की तकनीकी की खोज करें. वैज्ञानिक सोच से समृद्ध भारत का निर्माण होगा. विद्यार्थी नए-नए अन्वेषण में जुड़ जाते हैं, इसलिए ज्ञान-विज्ञान मेला भारत के लिए प्रासंगिक है. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय छात्र-छात्राओं मे वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है. देश व समाज में वैज्ञानिक सोच का निर्माण हो, इसलिए हर साल ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है. विद्यालय समिति के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

इन विषयों पर बनाये गये मॉडल

25 स्टॉल में 400 से अधिक मॉडल के जरिये विद्यार्थियों ने प्रकृति व तकनीकी विषय पर वैज्ञानिक सोच पर आधारित सृजन क्षमता को प्रदर्शित किया. विज्ञान मेला का थीम समृद्ध भारत सुरक्षित विश्व रखा गया था. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 21वीं सदी के उभरते व सशक्त भारत की विभिन्न उपलब्धियों पर मॉडल मनाया. अतिथियों ने बच्चों की ओर से बनाये गये मॉडल का निरीक्षण किया. बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने के लिए बातचीत की गयी. बच्चों ने ह्यूमैनिटी इन डाइवर्सिटी, टेस्ट ऑफ इंडिया, संस्कृति संगम, इंडियन ट्रांसपोर्टेशन व मास कम्युनिकेशन, डिफेंस ऑफ इंडिया, इंडियन एग्रीकल्चर, इंडियन फेस्टिवल्स, गवर्नेंस एंड डिप्लोमेसी, टाइमलेस ब्रिलियंस भारतीय शिल्पशास्त्र, आत्मनिर्भर भारत में विज्ञान की भूमिका, नेचर्स फार्मेसी, एस्ट्रोनॉमी, बायोमेडिकल साइंस डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योर्स एज, हिंदी-भारत की पहचान, सेवा क्लब, शारीरिक शिक्षा, खेल कुद मानविकी अर्थशास्त्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गणित, संस्कृत, अंगरेजी विषय पर मॉडल बनाये.

ये थे मौजूद :

मौके पर स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो), आरएन मल्लिक(कोषाध्यक्ष), उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, ज्ञान-विज्ञान मेला के समन्वयक शैवाल गुप्ता समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें