21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: रंगोली प्रतियोगिता में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

BOKARO NEWS: श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, रंगोली हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा : पी शैलजा जयकुमार

बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में मंगलवार को इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छह सदनों के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देना व भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना था. गंगा, यमुना, सरस्वती, पंपा, पेरियार व कावेरी सदनों के छात्रों ने अपनी रंगोली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, दीपावली, चुनाव व मतदान जैसे विषयों को प्रस्तुत किया. सभी हाउस ने रंगों का कलात्मक प्रयोग कर एक सुंदर कहानी बुनने का प्रयास किया, जिसे दर्शकों व जजों ने काफी सराहा. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि रंगोली हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में सृजनात्मकता का विकास होता है. दीपावली के रंगोली में जहां प्रेम, करुणा, एकता व भाईचारा का संदेश है, वहीं चुनाव की रंगोली में चुनाव संबंधी जागरूकता व सभी से मतदान करने की भी अपील है.

मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

बोकारो, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर-04 में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी. निर्णायक सदस्यों में सीमा सिंह, रागिनी झा थी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्यापति सदन, द्वितीय स्थान वाचस्पति सदन, तृतीय स्थान बिरसा सदन व चतुर्थ स्थान पर भारती सदन रहा. अध्यक्ष हरि मोहन झा, सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें