28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: बाहर से आ रही ट्रेनें फुल, चढ़ना हुआ मुश्किल

त्योहार पर लोगों के अपने गांव जाने और बाहर रह रहे लोगों के लौटने के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्राय: सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं. भीड़ के कारण जनरल वार्ड तक में घुसना मुश्किल हो रहा है.

धनबाद.

दीपावली से पहले बाहर से आ रही ट्रेनों में चढ़ना भी मुश्किल हो गया है. मौर्या एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंचीं तो ये पहले से भरी हुई थीं. जनरल कोच में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसे में अपने घर जाने के लिए धनबाद स्टेशन पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जनरल कोच में स्थिति यह थी कि शौचालय के बाहर तक यात्री भरे पड़े थे. चार लोगों की सीट पर छह से सात लोग बैठे थे. ऐसे में यात्री जनरल कोच में घुस नहीं पाने पर स्लीपर कोच में चढ़ गये. लोग किसी तरह अपने घर जाना चाह रहे थे. कोई बच्चे तो कोई महिलाओं के साथ ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. इधर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चलायी जा रही है. लेकिन छठ में हर साल होने वाली भीड़ को देखते हुए लोग दीपावली से पहले ही घर जाना चाह रहे थे. वहीं नई दिल्ली, मुंबई समेत अन्य स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों का भी बुरा हाल है. धनबाद के जो लोग बाहर रहते हैं वह वापस आने की जद्दोजहद कर रहे हैं. टिकट तक मिलना मुश्किल हो गया है. लोग रोजाना अलग-अलग ट्रेनों में इसी उम्मीद में टिकट बुक करा रहे है कि शायद उनका टिकट कंफर्म हो जाये. लेकिन कंफर्म नहीं होने पर टिकट रद्द हो जा रहा है. उनका न्यूनतम शुल्क कट जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें