साहिबगंज. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को धनतेरस को लेकर देर शाम खरीदारी को बाजार में लोग पहुंचे. आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों को आकर्षण ढंग से सजाया गया. शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी में दुकानें लगने लगी. देर रात तक चौक बाजार में खरीदारों की भीड़ अधिक थी. पुलिस प्रशासन द्वारा गांधी चौक व चौक बाजार के भूसी चौक पर पुलिस बल तैनात कर बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. मोटरसाइकिल, कार, स्वर्ण दुकान समेत टीबी, फ्रीज, वाशिंग मशीन समेत जिला मुख्यालय में 17 करोड़ की खरीदारी हुई. धनतेरस में देर रात तक हुई खरीदारी धनतेरस पर मंगलवार को बाइक शोरूम व आभूषण की दुकान में भीड़ रही. दुकानदार अशोक दीवान, संजय स्वर्णकार ने बताया कि सोना 10 ग्राम 80 हजार रुपये, चांदी 1100 ग्राम, लक्ष्मी-गणेश के चांदी का सिक्का 1000 रुपये, पुराना चांदी का सिक्का 1150 रुपये प्रति पीस बिक्री हुई. ग्राहक गोपाल यादव ने बताया कि क्रशर बंद होने के कारण बाजार पर असर देखा गया. चौक पर नगर थाना पुलिस के द्वारा महिला व पुरुष के जवान को लगाया गया था. गणेश लक्ष्मी व घरौंदे की बिक्री जोरों पर दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर शहर में आकर्षक मिट्टी व पीओपी की गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा को सजाकर स्थानीय दुकानदारों व कुम्हारों द्वारा किया गया. इस संबंध में मूर्ति विक्रेता राजेश पंडित ने बताया कि मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति 100 से 400 रुपये व पीओपी की मूर्ति 60 से 150 रुपये की दर से बिक्री किया जा रहा है. बच्चे घरौंदा की खरीदारी करने में जुटे हैं. इस संबंध में घरौंदा विक्रेता सुभाष मोदी ने बताया कि थर्माकोल से निर्मित घरौंदा 150 से 550 रुपये मूल्य का उपलब्ध है. 100 से 150 रुपये सैकड़ा बिके दीप चाइनिज लाइटों की कम खरीदारी होने पर इस बार बाजारों में मिट्टी के दीये का डिमांड बढ़ गया है. दीये विक्रेता राजू पंडित ने बताया कि इस बार 100 से 150 रुपये सैकड़ा बिक्री किया जा रहा है. इसके अलावा मिट्टी के कुड़िया-चुकिया की बिक्री भी तय मूल्य पर किया जा रहा है. 450 मोटरसाइकिल व 15 कार की हुई बिक्री धनतेरस पर मंगलवार को सुबह से बाइक की खरीदारी की भीड़ जमी रही, शहर के सभी मोटरसाइकिल शो रूम में एक सप्ताह से धनतेरस के लिए बाइकों की बुकिंग शुरू हो गयी थी. जिसे लेने के लिए मंगलवार की सुबह से लोग मोटरसाइकिल शो पहुंचने लगे. शोरूम के मैनेजर के कथनानुसार शहर में प्रथम स्थान पर दिखे हीरो, होंडा, यामाहा, बजाज, टीवीएस व सुजुकी ने भी धनतेरस पर वाहन बेचने में पीछे नहीं रहा. बताया गया कि शहर में कुल 450 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है. इधर चार कंपनी में 15 कार की बिक्री हुई. दीपावाली को लेकर सज गयी पटाखों की दुकानें दीपावली को लेकर शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, पटले चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा, पूर्वी रेलवे, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी समेत अन्य बाजारों में अस्थायी पटाखों की दुकानें लगी. दुकानदार विनोद व मनोज ने बताया कि रॉकेट 60 से 400 रुपये पैकेट, अनार 50 से 300 रुपये पैकेट, जलेबी 30 से 200 रुपये पैकेट, छुरछुरी 10 से 70 रुपये पैकेट, बुल्लेट बम 50 से 180 रुपये पैकेट, नाजिर बम 150 रुपये पैकेट, हाइड्रो बम 40 से 120 रुपये पैकेट, मिर्ची पटाखे 10 से 30 रुपये पैकेट, मोमबत्ती प्लेन 12 रुपये, मोमबत्ती कलर 30 रुपये पैकेट की दर से बिक्री किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है