12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोटर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, कुल छह आरोपी गिरफ्तार

शिवपुर थाना अंतर्गत पीएम बस्ती के पास 23 अक्तूबर की रात को प्रमोटर अब्दुल कादिर उर्फ प्रेम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

आपसी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम : सीपी

संवाददाता, हावड़ा

शिवपुर थाना अंतर्गत पीएम बस्ती के पास 23 अक्तूबर की रात को प्रमोटर अब्दुल कादिर उर्फ प्रेम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के सात दिनों के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया. मंगलवार को प्रेसवार्ता में पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है. आरोपियों के नाम भूतो, गेडा, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद फैयाज, अख्तर और रिक्की हैं. अख्तर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दबोचा. विक्की और गेडा बैरकपुर पुलिस की मदद से निमता इलाके से पकड़े गये.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आपसी दुश्मनी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही भूतो नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके बाद मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लेकर एक टीम बनायी गयी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने कोलकाता में सड़क किनारे से एक लावारिश स्कूटी बरामद की. उसमें हथियार रखा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि हमलावरों ने वारदात में उक्त स्कूटी का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद दानिश और फैयाज को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद अख्तर को गाजीपुर से एवं रिक्की और गेडा को निमता इलाके से दबोचा गया. दोनों के पास से पिस्तौल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गयी.

सीपी ने बताया कि मृतक के खिलाफ भी हत्या सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. हमलावरों ने आपसी रंजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ज्ञात रहे कि 23 अक्तूबर की रात हमलावर दो बाइकों से मौके पर पहुंचे थे और प्वायंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर प्रमोटर की हत्या कर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें