24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीपूजा-दीपावली के दिन चलेगी स्पेशल मेट्रो

दिवाली और काली पूजा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल सेवा देने की घोषणा की है.

कोलकाता. दिवाली और काली पूजा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल सेवा देने की घोषणा की है. दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों से अंतिम मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. काली पूजा के दिन श्रद्धालु कालीघाट और दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचते थे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेलवे ने रात तक सेवा प्रदान करने की घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि अन्य दिनों में कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं से अंतिम मेट्रो रात 9.40 बजे खुलती है. लेकिन गुरुवार को आखिरी मेट्रो के बाद भी दोनों छोर से चार और विशेष सेवाएं संचालित होंगी. स्पेशल मेट्रो रात 9:40 बजे के बाद रात 11:00 बजे तक हर 20 मिनट पर चलेगी. कवि सुभाष से रात 10.00, 10.20, 10.40 और 11.00 बजे मेट्रो रवाना होगी. दक्षिणेश्वर से रात 9.48 बजे, 10.08 बजे, 10.28 बजे और 10.48 बजे खुलेगी. इस दिन सियालदह से सेक्टर-5 यानी ग्रीन लाइन-वन पर अन्य दिनों की तुलना में कम मेट्रो चलेगी. मेट्रो रेलवे के अन्य मार्गों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें