24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पताही एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार, मड़वन के पकोही खास में 164.1 एकड़ जमीन चिह्नित

Bihar News: विमानन निदेशालय की ओर से 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए अधियाचना भेजी गयी थी. इसके आलोक में मड़वन, सरैया और मुशहरी सीओ ने सर्वे कर 473 एकड़ भूमि की उपलब्धता बतायी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. पताही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जमीन चिह्नित करने का कार्य पूरा हो गया है़. इसमें अधिकांश जमीन मड़वन अंचल में चिह्नित किया गया है. मुसहरी में 13 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए साइट तय किया गया है. सबसे अधिक मड़वन के पकोही खास में 164.1 एकड़, नवादा मौजा में 147 एकड़, बहोरा 90.56, शुभंकरपुर में 57.50 मुसहरी के मेथरापुर में 13 एकड़ तय हुआ है.

475 एकड़ भूमि का होना है अधिग्रहण

विमानन निदेशालय की ओर से 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए अधियाचना भेजी गयी थी. इसके आलोक में मड़वन, सरैया और मुशहरी सीओ ने सर्वे कर 473 एकड़ भूमि की उपलब्धता बतायी. रिपोर्ट के अनुसार विस्तारीकरण के बाद रनवे 2345 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा. वर्तमान में करीब 1219 मीटर लंबा रनवे है. इस कारण यहां से बड़ी हवाई जहाज नहीं उड़ सकेगी.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

101 एकड़ भूमि में फैला है एयरपोर्ट

पताही एयरपोर्ट के छोटे रनवे को देखते हुए इसका विस्तारीकरण किया जाना है. ताकि यहां से बड़ी विमान सेवा शुरू की जा सके. वर्तमान में 101 एकड़ भूमि पर पताही हवाई अड्डा अवस्थित है. बता दें कि मड़वन और मुशहरी अंचल के पांच मौजा में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. इसके तहत मड़वन के नवादा, पकाही खास, बहोरा, शुभंकरपुर और मुशहरी के मेथुरापुर में भूमि अधिग्रहण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें