24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों पेट्रोल पंप डीलरों को दिवाली गिफ्ट, सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ा दिया कमीशन

Rules Change: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि देश भर में किफायती पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल हुआ है. इंडियन ऑयल ने राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को तर्कसंगत बनाने का काम किया है.

Rules Change: देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने लाखों पेट्रोल पंप डीलरों को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर उनका कमीशन बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि, पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर नहीं पड़ेगा. इसके विपरीत ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी.

आज से पेट्रोल पंप डीलरों का बढ़ा कमीशन लागू

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि लंबित मामले के समाधान के बाद इंडियन ऑयल को डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह संशोधन 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा. इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बिक्री और स्थान के अनुसार अलग-अलग होगा.

पेट्रोल पंप डीलरों को कितना मिलता है कमीशन

फिलहाल, पेट्रोल पंप डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के तौर में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किए गए मूल्य का 0.875% भुगतान किया जाता है. वहीं, डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है. साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28% कमीशन मिलता है. इसमें कहा गया है कि पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन से ग्राहक सेवा मानकों और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को लाभ होगा.

इसे भी पढ‍़ें: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल में जादे मालदार कौन?

देश में किफायती पेट्रोल-डीजल उपलब्ध

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि देश भर में किफायती पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल हुआ है. इंडियन ऑयल ने राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को तर्कसंगत बनाने का काम किया है, जिससे राज्य के भीतर विभिन्न बाजारों में खुदरा बिक्री मूल्य में अंतर कम होगा. इसमें वे क्षेत्र शामिल नहीं हैं, जहां विधानसभा चुनावों की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है.

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान वय वंदन कार्ड से 5 लाख तक का इलाज फ्री, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें