20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद में गिरफ्तारी के विरोध में दबंगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

Bihar News: औरंगाबाद में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में गुस्साए दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

Bihar News: औरंगाबाद में फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग प्रवृति के लोगों ने पूर्व के मामले में एक युवक को गिरफ्तार होने के बाद कुछ लोगों के घर मे घुसकर एक युवती से दुर्व्यवहार करते हुए व उसके परिजनों के साथ मारपीट की. इस घटना में लगभग आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना मंगलवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मियों ने बताया कि छेड़खानी मामले में गांव का ही एक युवक नामजद आरोपित था. काफी लंबे समय से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर फेसर थाना की पुलिस ने उसे मंगलवार की सुबह उसके घर से ही गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के विरोध में दबंगों पर मारपीट का आरोप

हालांकि चर्चा है कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उसके परिवार दबंग प्रवृत्ति के हैं और प्रतिशोध में आकर के गांव के ही कमजोर लोगों को शक के आधार पर पकड़ने का आरोप लगाया. इसके बाद उक्त लोगों ने सभी के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी. हालांकि गाली-गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला तूल पकड़ने पर मारपीट भी हुई.

ALSO READ: ‘मेरा ख्याल नहीं रखती थी.. मार डाला’ पटना में पत्नी का मर्डर करके बेखौफ होकर थाने पहुंच गया बुजुर्ग पति

चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

सूचना पर फेसर थाना व डायल 112 की पुलिस पहुंची और दोनों तरफ से दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. इसके बाद मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया. आवेश में घर मे घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी की. घर के अन्य परिजनों ने इसका विरोध किया तो सभी के साथ मारपीट की, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए.

थानाध्यक्ष बोले..

महिलाओं ने बताया कि दिवाली पर्व को लेकर सभी लोग घर की साफ-सफाई में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक लोग घर में घुसकर घटना का अंजाम दिया. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गांव में मारपीट की सूचना है. फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वैसे थानाध्यक्ष ने छेडख़ानी मामले को इनकार किया है. उन्होंने आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें