24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग जायज : पूर्व सांसद

रेलमंत्री व बोर्ड के चेयरमैन से बात करेंगे

विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर हुई बैठक सत्तरकटैया सहरसा-सुपौल के बीच पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी. सामाजिक कार्यकर्त्ता बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता व डॉ मदन यादव के संचालन में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि पंचगछिया स्टेशन पर विभिन्न सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव व प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण की मांग जनहित में उचित है. इस मामले को लेकर रेलमंत्री व बोर्ड के चेयरमैन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचगछिया स्टेशन बहुत पुराना स्टेशन है. इस स्टेशन पर विभिन्न जिले व राज्य से लोग दिव्य ज्योति जाग्रति में आते जाते हैं. राजस्व भी अच्छा मिलता है. फिर भी ट्रेन का ठहराव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं दिया जायेगा तो यहां की जनता रेल आंदोलन छेड़ेगी. बैठक में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रभारी स्वामी यादवेन्द्रनंद, स्वामी कुंदनानंद, सिंटू कुमार राम, सुशील सुतिहार, नंदन मिस्त्री, बिरजून भारती, प्रफुल्ल यादव, अजित, सलीम, सत्यनारायण चौपाल, अब्दुल बंजारा, रंजन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता व सैकड़ो आम जनता मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………. पॉक्सो एक्ट का नामजद गिरफ्तार महिषी जलई ओपी क्षेत्र के भेलाही निवासी व पॉक्सो एक्ट के नामजद आरोपी मो शमसुद्दीन के पुत्र मो रब्बान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मामला दर्ज होने के तत्काल बाद ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को दबोच न्यायालय भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें