Chhath Video: छठ पूजा की खुशी को दोगुना करने के लिए ITC सनराइज स्पाइसेज की ओर से खास म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया है. म्यूजिक वीडियो में लोकप्रिय अभिनेता राजेश कुमार और नेहा मर्दा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. भोजपुरी गायिका देवी की आवाज में पेश किए गए इस म्यूजिक वीडियो में परिवार के साथ छठ पूजा के गहरे बंधन और इसके सांस्कृतिक महत्व को खूबसूरती से दर्शाया गया है.
पूर्वी भारत में मसाला के प्रमुख ब्रांड ITC लिमिटेड के सनराइज स्पाइसेस ने छठ पूजा के मौके पर इस खास वीडियो को पेश किया है. बिहार में छठ पूजा मनाने के लिए यह म्यूजिक वीडियो कंपनी के ऊर्जा का वरदान कैंपेन के तहत पेश किया गया है. वीडियो में बिहार के इस सबसे लोकप्रिय पर्व के गहरे सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया है. इसी के साथ ही वीडियो में बिहार की परंपराओं और छठ पूरा से जुड़े पारिवारिक बंधन को भी दर्शाया गया है. इस म्यूजिक वीडियो का मकसद युवा पीढ़ी को इस खास त्योहार का महत्व समझाने और इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है.
म्यूजिक वीडियो को प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी की आवाज में प्रस्तुत किया गया है. इस म्यूज़िक वीडियो में लोकप्रिय अभिनेता राजेश कुमार और नेहा मर्दा ने भी अच्छी भूमिका निभाई है. वीडियो में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों को छठ पूजा की परंपराओं के बारे में बताता है. वीडियो में छठ पूजा की मूल भावना को भी प्रदर्शित किया गया है. छठ पर्व पर पूरा परिवार सूर्य देव का सम्मान करने और साथ ही सेहत, खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद लेने के लिए एक साथ आता है, वीडियो में इसी पारिवारिक एकता को दर्शाने के लिए पीढ़ियों के बीच के बंधन पर फोकस किया गया है.
‘ऊर्जा का वरदान’ ITC सनराइज स्पाइस के एक खास मिशन का अहम हिस्सा है. इस मिशन में बिहार के लोगों से जुड़ने और इस राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पेश करने का प्रयास किया गया है. इस साल, ब्रांड की पहल मसालों से आगे बढ़कर न केवल त्यौहारी व्यंजनों के बेहतरीन स्वाद को पेश कर रही है, वहीं यह कहानी और संगीत के माध्यम से छठ पूजा की परंपरा और अनुष्ठानों को लेकर आम लोगों के बीच गहरी समझ विकसित कर रहा है.
यहां देखें वीडियो