22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन ने साहित्यकारों व विशिष्ट लोगों को किया सम्मानित

Jamshedpur News : ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा जमशेदपुर के बलरामपुर फूलचांद हाई स्कूल कैंपस में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकारों और विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित होकर संताली साहित्य को प्रोत्साहित किया और विभिन्न विधाओं में योगदान देने वालों को सम्मानित किया.

JamshedpurNews : ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा जमशेदपुर के बलरामपुर फूलचांद हाई स्कूल कैंपस में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकारों और विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित होकर संताली साहित्य को प्रोत्साहित किया और विभिन्न विधाओं में योगदान देने वालों को सम्मानित किया. सम्मेलन में बतौर उद्घाटनकर्ता के रूप में झाड़ग्राम के सांसद कालीपोदो सोरेन व मुख्य अतिथि के रूप में बांदवान (पुरुलिया) प. बंगाल के विधायक राजीव लोचन सोरेन व सम्मानित अतिथि के रूप में झाड़ग्राम जिला के सभापति चिन्मय मरांडी, साहित्यकार निरंजन हांसदा, राइटर्स एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू, महासचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, हरिपोदो मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.मुख्य अतिथि राजीव लोचन सोरेन ने ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में साहित्यकारों को सम्मानित करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से साहित्य सृजन के क्षेत्र में कार्य कर रहे साहित्यकारों का मनोबल बढ़ता है और उनकी मेहनत को पहचान मिलती है. सोरेन ने नये साहित्यकारों को भी इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नये विचार और अनछुए पहलू साहित्य के माध्यम से सामने आने चाहिए, जिससे समाज में छिपी हुई या अनसुनी बातें भी उजागर हों. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन से संताली साहित्य को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और समाज में इसका प्रभाव बढ़ेगा. इस सम्मेलन के दौरान संताली साहित्य को समर्पित 19 नई पुस्तकों का विमोचन किया गया, जिससे संताली साहित्य के प्रसार को एक नई दिशा मिली.

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सम्मेलन के दौरान संताली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लेखकों को विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें शामिल हैं:

गुहिराम हेंब्रम पुरस्कार:गुरुपोदो सोरेन को प्रदान किया गया.

धीरेंद्र नाथ बास्के पुरस्कार: गणेश मरांडी को प्रदान किया गया.

रूपचांद हेंब्रमपुरस्कार: अंजलि किस्कू को प्रदान किया गया.

जदुनाथ टुडू पुरस्कार: दुर्गा प्रसाद हेंब्रम को दिया गया.

यूसी मांडी पुरस्कार:सूरजमुनी मुर्मू को दिया गया.

रामचंद्र बास्के पुरस्कार: शोभा रानी किस्कू को सम्मानित किया गया.

विशिष्ट योगदान के लिए इन्हें किया सम्मानित

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता: तुरिया चांद बास्के को सम्मानित किया गया.

बाल साहित्य योगदान:दुगाई टुडू को बाल साहित्य में योगदान के लिए सराहा गया.

युवा साहित्य पुरस्कार: अंजन कर्मकार को युवा साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया.

विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति: डा. विनय कुमार सोरेन को कुलपति नियुक्ति पर सम्मानित किया गया.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार:लांतीतीकिस्कू को नारी चेतना में योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

प्रस्ताव और आगामी कार्यक्रम

महिला लेखक सम्मेलन: 24 नवंबर को झाड़ग्राम में आयोजित किया जाएगा.

युवा संताली लेखक सम्मेलन: 15 दिसंबर को चाकुलिया में आयोजन का निर्णय लिया गया.

अखिल भारतीय लेखक सम्मेलन: 28-29 दिसंबर को जमशेदपुर के करनडीह दिशोम जाहेर में साहित्यिक समारोह के साथ आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें