संवाददाता, पटना स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 के सफल वैसे शिक्षक जो काउंसेलिंग से वंचित रह गये हैं, उन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नवंबर के दूसरे सप्ताह से दोबारा की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सितंबर में आयोजित सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग से जिले के 600 अभ्यर्थी वंचित रह गये थे. इनमें कई अभ्यर्थियों की जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या, प्रमाण पत्र घर पर छूट जाने या गुम होने और मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने की वजह से कागजातों का सत्यापन नहीं हो पाया था. ऐसे अभ्यर्थी चार नवंबर तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चार नवंबर तक कारण बताते हुए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जायेगा. संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी अपने लॉगइन आइडी व पासवर्ड के माध्यम से परीक्षा समिति की वेबसाइट bsebsakshamta.com/login पर सभी सही प्रमाण पत्र 9 नवंबर तक अपलोड करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी कागजात के सत्यापन के बाद फिर से काउंसलिंग के लिए कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है