27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 152 स्थानों पर होगी मां काली की प्रतिमा स्थापित

गुरुवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में 152 स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रही काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसके बाद से पूजन समारोह शुरू हो जायेगा. अधिकतर स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. केवल मां के चेहरे का स्वरूप तैयार किया जा रहा है

गुरुवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में 152 स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रही काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसके बाद से पूजन समारोह शुरू हो जायेगा. अधिकतर स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. केवल मां के चेहरे का स्वरूप तैयार किया जा रहा है.कहीं भव्य तोरण द्वार, तो कहीं टुन्नी बल्ब से इलाका हुआ आकर्षक

कहीं भव्य तोरण द्वार सजाया गया है, तो कहीं टुन्नी बल्ब से आसपास के माहौल को आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है. शहर में 112 से अधिक स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, तो कहीं मेला लगेगा. परबत्ती काली पूजा समिति के सचिव राजा मंडल ने बताया कि परबत्ती में पंडाल व प्रतिमा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस बार दीपावली के दिन ही प्रतिमा स्थापित की जायेगी. शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. केंद्रीय पूजा महासमिति प्रवक्ता गिरीशचंद्र भगत ने बताया कि हरेक स्थानों पर रात्रि 11:30 बजे निशा पूजा होगी. फिर माता की प्रतिमा को स्थापित कर दी जायेगी.बूढ़ानाथ मंदिर में 13 फीट ऊंची बनी है मां बमकाली की प्रतिमा

उर्दू बाजार स्थित पूजा स्थान पर पूजा की लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के लिए भव्य तोरण द्वार सजाया गया है. गेट झालर का काम चल रहा है. आदमपुर में काली पूजा को लेकर टून्नी बल्ब सजाया जा चुका है. आसपास तोरण द्वार लगाये गये हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर मोहित सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर के समीप 13 फीट ऊंची मां बमकाली की प्रतिमा का निर्माण कर लिया गया है. अभय घोष सोनू ने बताया कि यहां पर पूजन के दिन भंडारा का आयोजन होगा.

महासमिति के पदाधिकारियों ने की बैठक, पूजा स्थान से लेकर विसर्जन मार्ग की व्यवस्था से हुए अवगत

काली महारानी महानगर केंद्रीय समिति की ओर से बुधवार को पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में पूजन समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बृजेश साह ने की, तो संचालन प्रवक्ता राकेश रंजन केसरी ने किया. बैठक में बताया कि प्रतिमाओं का विसर्जन ससमय क्षेत्रवार किया जायेगा. इसकी सूचना जिला प्रशासन और सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष को दे दिया गया है. विसर्जन शोभायात्रा में 80 प्रतिमाएं शामिल होंगी, जबकि अलग-अलग क्षेत्र में 152 प्रतिमा स्थापित की जायेगी और तालाब व पोखर में भी विसर्जन किया जायेगा.

खलीफाबाग चौक पर मध्य रात्रि में परबत्ती व बमकाली प्रतिमा का होगा मिलनप्राचीन काली परबत्ती और बम काली का मिलन मध्य रात्रि में खलीफाबाग चौक पर होगा. इसका अनुपालन अनिवार्य है. सभी मेढ़पति व थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर ससमय अनुपालन करेंगे. प्रतिमा विसर्जन में सुविधा हो, इसके लिए कृत्रिम तालाबों की भी संख्या बढ़ाने की मांग की. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सुरेश यादव, उप महामंत्री रिंटू सिंह चंद्रवंशी. संरक्षक शिशुपाल भारती, भगवान यादव, नंदकिशोर पंडित, प्रभात कुमार ललन, राकेश रंजन केसरी, कमल जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, रिक्की कुमार साह, संजय जायसवाल, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें