12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज बीच बाजार में धूं धूं कर जला रेडीमेड दुकान, अफरा तफरी

नगर के वार्ड संख्या 15 अवस्थित अल्युमिनियम मार्केट में बुधवार को अचानक लगी आग से रेडीमेड कपड़े की दुकान धूं धूं कर जल उठा.

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 15 अवस्थित अल्युमिनियम मार्केट में बुधवार को अचानक लगी आग से रेडीमेड कपड़े की दुकान धूं धूं कर जल उठा. आग लगने के पीछे बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. अचानक लगी आग से मंटू प्रसाद के मकान में ही संचालित उनकी रेडीमेड दुकान में आग लग गयी. दुकानदार कुछ समझ पाते इससे पहले दुकान आग की लपटों से घिर गया. आग लगने से अगल बगल के दुकानदार अपने अपने दुकानों का सामान हटाने लगे, छप्परों को काट कर हटाया जाने लगा. लोगों में भगदड़ सी मच गई. वहीं दिवाली और छठ का बाजार करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मचा रहा. सूचना पर पहुंची अग्निशमन वाहनों को अतिक्रमण और गलियों के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी. 112 पुलिस टीम भी सड़क पर अतिक्रमण से जूझती रही. हालांकि पुलिस प्रशासन के कड़े तेवर देख सड़क पर दुकान लगा अतिक्रमण करने वालों ने रास्ता दिया और अग्निशमन वाहन के साथ अग्निशमनकर्मी और पुलिस टीम पहुंची. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. एक ही दुकान को क्षति पहुंची है. क्षति का आकलन कराया जा रहा है. इधर व्यवसायी मंटु प्रसाद का कहना है कि वे बुधवार को दुकान खोल कर घर के अंदर पानी लेने गए जब पानी लेकर लौटे तो दुकान में आग की लपटें निकल रही थी.

—————–

पर्व की खुशियों को आग ने जला कर दिया खाक

बुधवार की सुबह दिपावली और छठ को लेकर बाजार में सुबह से ही चहल पहल थी. करीब 11 : 30 बजे अचानक मंटु प्रसाद की दुकान में धुंआ उठा और देखते ही देखते लाखों रूपये का कपड़ा आग की लपटें बन दुकान से बाहर आने लगा. व्यवसायी की पत्नी अरूणिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. दिवाली और छठ पर्व की खुशियां आग में जल कर खाक होने लगी. अरूणिमा ने आग की तरह दहकते हुए बताया कि सब जल गया कुछ भी नहीं बचा. लाखों की जमा पूंजी बर्बाद हो गयी. पीड़ित परिवार को स्थानीय पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज आदि ढांढस बंधाते नजर आये.

——————-

नहीं संभला प्रशासन तो अतिक्रमण की आग से एक दिन खाक हो जाएगा शहर

नगर के वार्ड संख्या 15 में बुधवार को अचानक लगी आग ने नगर परिषद प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर पहुंचाने में कर्मियों को पसीने छूटते रहे. सायरन बजने और बीच बाजार में आग लगने के बाद भी आर्य समाज मंदिर रोड में अतिक्रमणकारी सड़क को खाली नहीं कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें