23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दीया विधिक सेवा के नाम जलाने की अपील

दीपावली के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिया विधिक सेवा के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया.

जमुई. दीपावली के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिया विधिक सेवा के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अपील किये कि दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान एक दिया विधिक सेवा के नाम जलाएं और समाज के निम्न वर्ग के लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागृत करें. जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई कार्यालय में आयोजित कि इस अभियान में व्यवहार न्यायालय जमुई के समस्त न्यायिक पदाधिकारी सम्मिलित हुये. सभी ने यह संकल्प दोहराते हुए दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया कि हम विधिक सेवा हेतु प्रतिबद्ध हैं, इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय पर विधिक सेवक ( अधिकार मित्र) व पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस ( न्याय रक्षक) की टीम के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जमुई जिले में निशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा प्रदान करने के लिये संकल्पित है. इस दौरान कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे सत्यनारायण शिवहरे, पवन कुमार, अतुल सिंह, अमरेंद्र कुमार, महेश्वर दुबे, सीजीएम दिलीप कुमार राय, एसीजेएम कुमार प्रभाकर, अमन पापनायी सहित समस्त न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे.

एक दीप शहीदों के नाम पर भी जलाएं: डॉ नीरज साह

लक्ष्मीपुर. हर साल लोग दीपावली के अवसर पर दीये जलाकर घर को रोशन करते हुए त्योहार का आनंद लेते हैं. इस अवसर पर हमें एक दीया देश की रक्षा करते हुए शहीद जवान के नाम से भी जलाना चाहिए. उक्त बातें समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ नीरज साह ने दीपावली के उपलक्ष्य में बुधवार को अपने पैतृक गांव गोड्डी में हरला पंचायत के महादलित समाज के लोगों के बीच एलइडी लाइट और दीप वितरण करते हुए कहा. उन्होंने लोगों से मिट्टी का दीप जलाने, ग्रीन दीपावली मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी घनश्याम साह, अरुण सिंह, विजय सिंह, घनश्याम सिंह, राजकुमार दास, कृष्णा दास, राजेश दास, रंजीत साह, नकुल विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें