23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर व ठंड को लेकर जिले में की जा रही आवश्यक तैयारी- डीएम

आगामी शीतलहर व ठंड की पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी.

जमुई. आगामी शीतलहर व ठंड की पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी. बैठक में जिले में शीतलहर व ठंड को लेकर की जा रही तैयारी से संबंधित जानकारी ली गयी. डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार शीतलहर व ठंड की संभावना को देखते हुए संबंधित व प्रभावित होने वाले विभागों में कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, परिवहन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शीतलहर के दौरान फसलों की क्षति से होने वाले नुकसान से बचने के लिए उपायों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार ससमय शुरू कर दें. पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि पशुधन को ठंड से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों का प्रचार-प्रसार शुरू कर दें. जन मानस को ठंड से बचाव के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक जीवन-रक्षक दवा की आपूर्ति व भण्डारण करने, वार्ड में हीटर की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था करने, डेडिकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. ऊर्जा विभाग को ठंड के मौसम में विद्युत खपत की बढ़ोतरी को देखते हुए फीडरों की मरम्मत के साथ अन्य जरूरी उपाय करने को कहा गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी को शीतलहर के समय धुंध की समस्या को देखते हुए सड़कों पर रिफ्लेक्टर व साइन बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, संभावित ब्लैक स्पॉट चिह्नित की जा रही है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा गरीब, निस्सहाय जनता के बीच कंबल वितरण के लिए कंबल खरीद की प्रक्रिया के लिए निविदा का कार्य किया जा रहा है ताकि समय से कंबल वितरण का कार्य किया जा सके. अलाव की व्यवस्था करने के साथ-साथ अस्थाई रूप से रैन बसेरा की व्यवस्था करने, रैन बसेरा में सुविधा बढ़ाने को लेकर भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचना के लिये जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर पर 9771109565 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें