22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता जागरूकता के तहत आइएसपी में वॉकेथॉन

इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के तहत वॉकैथॉन आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों व समुदाय के बीच नैतिकता व ईमानदारी को बढ़ावा देना था.

बर्नपुर.

इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के तहत वॉकैथॉन आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों व समुदाय के बीच नैतिकता व ईमानदारी को बढ़ावा देना था. आइएसपी सतर्कता विभाग व आइएसपी एथिक्स क्लब के साझा प्रयास से भारती भवन के सामने से यह वॉकैथॉन शुरू हुई. इसमें बर्नपुर बॉयज स्कूल और बर्नपुर गर्ल्स हाइ स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सीजीएम आइ/सी(एचआर) उमेंद्र पाल सिंह ने वॉकैथॉन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. साथ ही व्यावसायिक व शैक्षिक जीवन में ईमानदारी के महत्व को रेखांकित किया. सीजीएम सतर्कता एवं एसीवीओ(आइएसपी) जितेंद्र यादव सापकले के स्वागत भाषण से कार्यक्रम शुरू हुआ. उसके बाद सीजीएम (एचआर) सुष्मिता रॉय ने छात्रों के लिए नैतिकता व मूल्यों के महत्व पर जोर दिया. वॉकैथॉन भारती भवन से एसबीआइ क्रॉसिंग, स्टेशन रोड, पेट्रोल पंप होते हुए वापस भारती भवन तक हुआ. छात्रों ने प्लेकार्ड्स के जरिये नैतिकता, मूल्य, भ्रष्टाचार और ईमानदारी पर संदेश देकर बर्नपुर के नागरिकों में जागरूकता फैलायी. सतर्कता, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्यों और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में सोत्साह हिस्सा लिया. मालूम रहे कि सेल ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मना रहा है. गत 16 अगस्त से शुरू यह अभियान आगामी 15 नवंबर तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें