Weather Forecast: पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. रंगीन लाइट और दीयों से हर घर को सजाया जा रहा है. ऐसे में आशंका है कि बारिश त्योहार में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि दीपावली के मौके पर झारखंड कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि दीपावली के मौके पर राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
कई जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
झारखंड के दुमका और जामताड़ा में भी मौसम का मिजाज आ बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दुमका और जामताड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन झारखंड में कई जिलों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छा सकता है. आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
बता दें बुधवार को दुमका और जामताड़ा समेत झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम में बदलाव का असर आज भी दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है अगले एक दो दिनों में कुछ जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं दिवाली के दिन रांची का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद की जा रही है.
15 नवंबर से होगा ठंड में इजाफा
आईएमडी ने कहा है कि मौसमी गतिविधियों के कारण झारखंड के कई जिलों में आज बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि नवंबर के पहले सप्ताह से बारिश का दौर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. साथ ही ठंड की भी दस्तक शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद से झारखंड में तेजी से पारा गिर सकता है. ठंड में इजाफा होने लगेगा. अभी से ही सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में अंतर महसूस होने लगा है.
Also Read: