जमशेदपुर. झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की मेजबानी में 43वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है. झारखंड में चुनाव होने के कारण अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. 23 नवंबर के बाद इस चैंपियनशिप की तिथि की घोषणा की जायेगी. इस प्रतियोगितामें 45 यूनिट के 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर आयेंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अगले वर्ष 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने वाली 38वीं नेशनल गेम्स के लिए टीमों को पात्रता मिलेगी. सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में इंडियन राउंड, कंपाउंड व रिकर्व वर्ग के मुकाबले होंगे. इन तीनों वर्गों के टॉप 8-8 टीमों को नेशनल गेम्स में खेलने का मौका मिलेगा. 2021 में कोरोना महामारी के तुरंत बाद जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के 40वें संस्करण का आयोजन हुआ था. इसमें रिकॉर्ड 800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है