जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में जिला विकास व निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई, जिसमें बैठक में बिजली, पानी, सड़क व आवास का मुद्दा छाया रहा. सांसद ने निर्देश दिया कि मनरेगा से बाढ़ ग्रसित इलाकों में गड्ढ़े को करें व जिन लाभुकों के आवास कटाव में बह गये है, उन्हें पुनः आवास लाभ देने के लिए प्रस्ताव अग्रसारित करें. साथ ही पिछले दो वर्षों के अंदर मनरेगा से कितने कार्य हुए है, कि विवरणी उपलब्ध कराये. सिंहेश्वर बायपास के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में दिशा की पूर्व में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की. वहीं सुपौल लोकसभा के सांसद दिलेश्वर कामत ने नप के द्वारा बनाये जा रहे सड़कों के कार्यों में तेजी लाने की मांग की. इधर, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने गुमटी व हरेली धार में निर्माणाधीन पुल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इधर, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस आदि में पारदर्शिता लाने के लिए कहा.
निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को मिले सम्मानविधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने बैठक में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि को प्रखंड और अंचल में सरकारी पदाधिकारी व कर्मी द्वारा सम्मान नहीं देने का मामला उठाया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में भी संबंधित अधिकारी नहीं आते हैं. यह निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण का अपमान है. डीएम सभी प्रखंड व अंचल को लिखकर निर्देशित करें कि वे पंचायत प्रतिनिधिगण का सम्मान करे. साथ हीं पंचायत समिति की बैठक में संबंधित अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित हो.
वहीं मिठाई में बन रहे रेल ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति से हो रहे निर्माण का मामला उठाया गया. इस बाबत संबंधित अधिकारी ने बताया कि कंसल्टेंट की बहाली की निविदा फाइनल स्टेज में है. बहाल होते ही डीपीआर निर्माण किया जायेगा.मौके पर सांसद ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के अंतर्गत सात लाभुकों को सहायक उपकरण प्रदान किया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद मधेपुरा की मुख्य पार्षद कविता साहा, मुरलीगंज की मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है