प्रतिनिधि, मधेपुरा
को बचाने की गुहार इंद्रा देवी ने डीआइजी, एसपी व डीएसपी से लगायी है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि जोगबनी निवासी शशि शेखर यादव का पुत्र रौशन कुमार अपराधी है. उन्होंने एक साल पहले मेरे पुत्र उदय कुमार को गोली मारी थी, जिससे मेरा पुत्र घायल हुआ गया था. किसी तरह जान बची इस मामले में उदय कुमार के फर्द बयान पर रौशन कुमार सहित अन्य पर गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 18 अक्टूबर को अपराधियों ने रौशन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. जिसका शव 19 अक्टूबर को परवाहा गांव के पास मिला. जिसमें मृतक के पिता के आवेदन पर रामकुमार पासवान सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कांड में पुरानी दुश्मनी के कारण मृतक के पिता शशि शेखर यादव ने मेरे निर्दोष पुत्र पप्पू कुमार व उदय कुमार का नाम दे दिया है. इसके कारण परिवार के सभी सदस्य मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो गये है. पप्पू व उदय किसान है और घर पर रहकर मुर्गी फार्म चलाता है. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच कर निर्दोष पुत्रों को आरोप मुक्त करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है