23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली आज : हर घर में जलेंगे दीप, रोशन होगा घर आंगन

बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, पूरे दिन गणेश, लक्ष्मी की प्रतिमा की हुई खरीदारी

कटिहार. दीपावली पर्व को लेकर बुधवार को लोग अंतिम तैयारी में जुटे रहे. गुरुवार को दीपावली पर्व मनाया जायेगा. शहर में दीपावली पर्व को लेकर धूम मची रही. हर कोई दीपावली पर्व को लेकर अपनी अंतिम तैयारी को लेकर खरीदारी करने में जुटे रहे. पूरे बाजार में बुधवार को खरीदारी का दौर चलता रहा. कहीं पूजा को लेकर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदी जा रही थी. कहीं पर मिट्टी के दीप खरीदे जा रहे थे. बाजार के हर चौक- चौराहों पर पूजा संबंधित दुकान भी सजे हुए थे. जहां पूरी भीड़ लगी रही. पूरे शहर के चौक चौराहों पर दीपावली संबंधित बाजार सजे हुए रहे. शहर के शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी, फल पट्टी पूरा बाजार दीपावली के रंग में रंगा था. दीपावली को लेकर लोगों की खरीदारी होती रही. बाजार में घर की सजावट के लिए फूल पत्ती, रंग बिरंगी लाइट, रंगोली तो कई साजो समान बिक रहे थे. जिसका लोग खूब खरीदारी करते नजर आये. बाजार की रौनक इस कदर रही की छोटे से बड़े सभी दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहें. हर साल के महंगाई के इस दौर में भी दीपावली को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. सभी अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार खरीदारी करने में जुटे रहे. बाजार में पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की रही. जैसे जैसे शाम होता गया बाजार में खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी. बाजार में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण रह-रह कर जाम की समस्या से भी लोगो को दो चार होना पड़ा. कच्चे फूल की कीमत में रही उछाल के बाद भी लोगों ने की खरीदारी

दीपावली पर्व को लेकर घर और अपनी दुकान प्रतिष्ठान को सजाने संवारने की परंपरा चली आ रही है. दीपावली पर्व को लेकर पूरे घर दुकान और प्रतिष्ठान को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. जहां लोग अपने घर, दुकान को कच्चे फूल से उनका सौंदर्य करण करते हैं, तो दूसरी तरफ रंग बिरंगी लाइट और झालरों से अपने घर को सजाते हैं. इस बार कच्चे फूल में थोड़ी महंगाई जरूर रही. इसके बाद भी लोग खरीदारी करने से पीछे नहीं हटे. जिस गेंदा फूल की एक लड़ी 10 से 15 रु में आ जाती थी. इस वर्ष एक लड़ी के कीमत 20 से 25 रुपये हो गयी. इसके बाद भी लोग जमकर फूल खरीदारी करते नजर आएये.

गणेश- लक्ष्मी की मूर्तियों की खूब हुई खरीदारी

लक्ष्मी पूजा को लेकर सप्ताह भर पहले से ही बाजार में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां बिक रही है. लेकिन बुधवार के दिन मूर्ति की खरीदारी जोरों पर रही. इस वर्ष मूर्तियों के दाम भी आसमान छू रहे है. जिस मूर्ति के दाम 60 रुपये पिछले साल हुआ करती थी. इस साल उसी मूर्ति के दाम 100 रु हो गए है. बाजार में 60 रुपये से लेकर 1000 रुपये की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध रही. मिट्टी तथा पारस पेरिस की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध थी. पेरिस के मुकाबले मिट्टी के मूर्तियों के दाम ज्यादा रहे. वर्षों से मूर्तियों का कारोबार कर रहे आलोक कुमार ने बताया कि मूर्तियां पटना, चुनारपुर, कोलकाता, बनारस तथा मुजफ्फरपुर से कटिहार आती है. लेकिन इस वर्ष सभी जगह मूर्तियों के दाम में उछाल रहने के कारण बाजार में मूर्तियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

कहीं मिट्टी के दीप, तो कहीं चाइनीज बल्ब दोनों की खूब हुई खरीदारी

पूरे बाजार में जगह-जगह मिट्टी के दीपों की दुकान सजाए गये थे. जबकि बाजार में चाइनीज बल्ब का भी पूरा बोलबाला रहा. दीपावली को लेकर मिट्टी के दीपक बनाने को लेकर कुम्हार पूर्व से ही भारी संख्या मिट्टी के दीप बनाने में जुटे हुए थे. जिसका आलम रहा कि पूरे बाजार में मिट्टी के दीपक आराम से मिल रहे थे. छोटे दीप 100 रुपये सैकड़ा तो मटकी वाले दिए 10 रुपये पीस बिके. लोगों ने मिट्टी के दीये की खरीदारी भी खूब की. लेकिन इस बार बाजार में मटकी वाले दिए की खपत न के बराबर रही. यहां तक की मटकी के दिए तो बहुत जगह देखने को नहीं मिल रहे थे. कारण था कि मटकी वाले दिए केरोसिन से जलते हैं. केरोसिन के अभाव के कारण लोगों ने सरसों तेल से जलने वाले दीपों की खरीदारी सबसे ज्यादा की. इसके अलावा खास कर मोमबत्ती की भी खरीदारी खूब हुई.

लोगों ने जमकर की मिठाई की खरीदारी

दीपावली पर्व जो खुशी का त्योहार है. इसमें तो मुंह मीठा करना जरूर बनता है. इस त्योहार में एक अलग ही परंपरा चली आ रही है. दीपावली में सिर्फ मिठाई का बाजार लाखों में रहा. लोगों ने विभिन्न तरह की मिठाइयों की खरीददारी की. छोटे बड़े घर में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में भगवान को भोग लगाने के लिए मिठाई की खरीदारी की गयी. जबकि पूजा में एक-दूसरे के मुंह मीठा करने के लिए भी मिठाई की खरीदारी भारी मात्रा में की जाती है. शहर के सभी छोटे बड़े मिठाई दुकानों में भरपूर मात्रा में मिठाई स्टाॅक किए गए हैं.

पटाखा दुकान में छापेमारी के बाद नहीं बिके पटाखें

अवैध रूप से पटाखा के दुकान करने वाले कारोबारी के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान के बाद पूरे शहर भर में पटाखा की खरीद बिक्री पर कारोबार बंद रहा. जिला प्रशासन द्वारा अंतिम क्षण में थोड़ी ढील देने के बाद बुधवार को कुछ स्थानों पर चोरी छिपे पटाखा की बिक्री करते नजर आये. जिला प्रशासन के द्वारा शहर के अवैध पटाखे दुकानदारों के ऊपर अभियान चलाने के बाद पूरे शहर भर में पटाखा की बिक्री बंद हो गई थी. होलसेल अपने दुकान को बंद कर गायब हो गए थे. हालांकि चोरी छुप कर पटाखा की बिक्री हुई. लेकिन जो शहर के चौक चौराहों पर अधिकांश छोटे बड़े पटाखे के दुकान सजते थे. वह नहीं के बराबर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें