16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय बाबू पोखर में छठ व्रतियों को सभी तरह की सुविधा करायी जायेगी मुहैया

छठ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

कटिहार. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के विजय बाबू पोखर पर विजय स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने बताया कि क्लब के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. पोखर पर किसी भी श्रद्धालुओं व छठव्रतियों को कोई कठिनाई नहीं होगी. स्वयंसेवी संस्था जीवन ज्योति, लायंस क्लब, सिविल डिफेंस, रेडक्रॉस की तरफ से निशुल्क डॉक्टर, पर्याप्त मात्रा में दवाई, एम्बुलेंस, निशुल्क दूध, अगरबत्ती, दत्मन, आम का पल्वव, गंगा जल, नींबू चाय की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा स्थान चौक से लाइटिंग की व्यवस्था सड़कों की साफ सफाई, पोखर में नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था, महिला पुरुष पुलिस बल, दंडाधिकारी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. नगर निगम के तरफ से सभी पदाधिकारी लगातार साफ सफाई को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. विजय स्पोर्टिंग क्लब की बैठक चल रही थी. इसी क्रम में एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के साथ विधि व्यवस्था को लेकर पोखर का निरीक्षण करने पहुंचे. क्लब के अनुरोध पर बैठक में भी शामिल हुए. एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विजय स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों एवं नगर निगम के सहयोग से यहां छठ काफी सुंदर और आकर्षक होता है. मुझे विश्वास है इस बार छठ बहुत ही सुंदर ढंग से मनेगा. किसी भी श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को कोई कठिनाई नहीं होगी. प्रशासन का पुख्ता व्यवस्था रहेगी. क्लब को हर तरह से सहयोग किया जायेगा. विकास सिंह ने बताया कि इस बार क्लब के सभी सदस्यों को फोटो के साथ डिजिटल आई कार्ड की व्यवस्था की जायेगी. जिसका सारा खर्च श्यामल किशोर सिन्हा, रंजन सिंह एवं डिंपी मंडल की तरफ से दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से श्यामल किशोर सिन्हा, अरविंद सिंह अधिवक्ता, बद्री शाह, आजाद सिंह, नौशाद सिद्दीकी, असद इकबाल, सूर्य नारायण कुमार, मनोज कुमार चुन्नू, राजीव विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, रंजन सिंह विजय चौधरी, गौरव शाह, प्रदीप शाह, प्रहलाद कुशवाहा, रमाकांत कुशवाहा, प्रेम कुमार साह, डिंपी मंडल, मौसम कुमार सिंह, लालमोहन सिंह, सुभाष मंडल, राजा केसरी, राजेश शर्मा, प्रमोद पासवान, पिंटू यादव, सिकंदर मंडल, देव कुमार केपी, बच्चू सरकार, कुंदन वर्मा, पिंटू सिद्दीकी, हरेंद्र मिश्रा, पूरन महतो, लालमोहन सिंह, मोहनलाल सिंह, हीरा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें