21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: हाडुंगडा की वीर बिरसा मुंडा नृत्य मंडली बनी विजेता, 10 हजार रुपये पुरस्कार मिला

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र का सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव नुआगांव ब्लॉक में आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न गांवों की 30 नृत्य मंडलियां शामिल हुईं.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सीएसआर विभाग की ओर से नुआगांव ब्लॉक में सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया. इस क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में नुआगांव ब्लॉक के विभिन्न गांवों से 30 नृत्य मंडलियों ने अंकुरपाली ग्राम पंचायत के बरईपड़ा गांव के मैदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया. आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. हाडुंगदा गांव की वीर बिरसा मुंडा नृत्य समूह नुआगांव ब्लॉक नृत्य महोत्सव की चैंपियन बनी और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार एवं चैंपियन ट्रॉफी की हकदार बनी. बड़जोजोड़ा गांव के नृत्य दल को दूसरा पुरस्कार मिला, जिसमें 8,000 रुपये नकद और एक ट्रॉफी शामिल थी. करडेगा गांव के जगन्नाथ नृत्य दल को 6,000 रुपये नकद और एक ट्रॉफी का तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया. शेष प्रतिभागी दलों को भी 2,500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, महा प्रबंधक (सीएसआर) विभाबसु मलिक, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) एएन पति, उप प्रबंधक (सीएसआर) रिचा सुधीराम, जिला परिषद सदस्य ज्योति टेटे, सरपंच (अंकुरपाली) सुशील टोप्पो, सीएसआर के अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और गांव के बुजुर्ग भी उपस्थित थे.

अतिथियों ने क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला

मुख्य अतिथि श्री स्वांई ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी बधाई दी. उन्होंने क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति की समृद्धि एवं इसके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. यह कार्यक्रम आरएसपी के सीएसआर विभाग की ओर से बरईगड़ा गांव के सुनयना स्वयं सहायता समूह के सहयोग से आयोजित किया गया. मुनमुन मित्रा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि टीबी टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वरिष्ठ फिल्ड सहायक (सीएसआर) बी एक्का ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन आरएसपी की सीएसआर टीम ने किया. आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नृत्य के इस शानदार कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें