13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने जिले के अधिकारियों की बैठक में दिये कई अहम निर्देश

स्वच्छ और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी

दुमका. विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को सामान्य प्रेक्षकों ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. सामान्य प्रेक्षक 07-शिकारीपाड़ा कन्हैया लाल स्वामी, सामान्य प्रेक्षक 10-दुमका येदुल्ला विजय, सामान्य प्रेक्षक 11-जामा विनित नंदनवार, सामान्य प्रेक्षक 12- जरमुंडी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ तथा इन चारो विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक आर दिनाकरन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने अंतरराज्यीय चेकनाका और जिले में बनाये गये चेकनाका के संबंध में जानकारी दी. बैठक में प्रेक्षकों ने बारी-बारी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाए गए कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से चल रही तैयारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अभिजीत सिन्हा, निदेशक आईटीडीए रवि जैन, सहायक समाहर्ता अभिनव प्रकाश सभी चार विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें