13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मार्गों से ही विसर्जन को लेकर निकलेगी मां काली की प्रतिमा : डीएम

मुफस्सिल थाने में डीएम व एसपी ने की बैठक

मुंगेर. सदर प्रखंड के हसनपुर में काली प्रतिमा विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसमें शांति समिति सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों का सहयोग अपेक्षित है. उक्त बातें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को मुफस्सिल थाने में दीपावली एवं काली पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद व सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से सभी समिति सदस्यों को अपना पूर्ण सहयोग देगा. आप लोगों को गंगा-यमुनी तहजीब के आधार पर एक दूसरे को अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देकर न सिर्फ काली पूजा मेला को बल्कि विसर्जन शोभायात्रा को भी भक्तिमय माहौल में संपन्न कराना है. विसर्जन शोभायात्रा निर्धारित समय और निर्धारित मार्ग से ही गुजरेगी. इसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन विसर्जन तक साथ रहेंगे. जिलाधिकारी ने सभी लोगों को काली पूजा एवं दीपावली पर्व की बधाई देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विजर्सन शोभायात्रा पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएगी. इस दौरान शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. क्यूआरटी तथा गश्ती दल द्वारा भी लगातार सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया जाएगा. साथ ही विसर्जन शोभायात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग तथा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के भ्रामक सूचना का तत्काल विवरण संबंधित दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ ही नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना है, ताकि उस पर ससमय संज्ञान लिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें