लालू ने कभी भी उन्मादी शक्तियों से नहीं किया समझौता : जगदानंद
–
राज्य की चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में राजद को सर्व लोकहित समाज पार्टी ने समर्थन देने का फैसला किया है. यह जानकारी बुधवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा को समर्थन देने का सर्व लोकहित समाज पार्टी संगठन ने जो निर्णय लिया है, उससे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती मिलेगी. विधान सभा उपचुनाव में सभी चार सीट रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी विधान सभा उपचुनाव में सर्व लोकहित समाज पार्टी संगठन की ओर से महागठबंधन के प्रत्याशी को बिना शर्त समर्थन देने का निर्णय स्वागतयोग्य है. उन्होंने कहा कि उन्मादी शक्तियों को सरकार के स्तर से बढ़ावा दिया जाना उचित नहीं है. चाहे जितना भी कष्ट सहना पड़ा हो, लेकिन पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद कभी भी उन्मादी शक्तियों के सामने नहीं झुके. इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा के नारों के जवाब में कहा कि ‘भाजपा में सटोगे, तो आरक्षण से कटोगे’ यह बात सभी पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को याद रखनी चाहिए , क्योंकि लड़ाई बड़ी है. यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक देश से सांप्रदायिक शक्तियों को जड़ से उखाड़ नहीं दिया जाता है.
इस दौरान सर्व लोकहित समाज पाटी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो विजय बहादुर मौर्य , राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ तनवीर हसन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद,अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है