संवाददाता, कोलकाता
पहले दूसरे की जमीन दिखाकर लोन लिया. इतना ही नहीं लोन मिलने में दिक्कत न हो, इसके लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किये. एक निजी बैंक के मैनेजर की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मदन चंद्र नस्कर और शैलेन दास बताये गये हैं.
घटना की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. आरोप है कि महीने के अंत में दो युवक लोन लेने के लिए ठाकुरपुकुर एक निजी बैंक में गये थे. लोन के लिए बैंक अधिकारियों को जमीन दिखायी गयी. इसके बाद शातिर आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक करोड़ 60 लाख ले लिये. इसके बाद कागजातों की जांच में बैंक मैनेजर को पूरे मामले की जानकारी मिल गयी, जिसके बाद स्थानीय थाने में उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत की जांच में जुटी कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है