29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारासात : केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, श्रमिक की मौत

उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना अंतर्गत बादु बाजार कांचनतला के चंडीगड़ी इलाके में बुधवार दोपहर में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गयी.

कच्चे तेल से उत्पाद बनाने के कारखाने में तेजी से फैली आग

संवाददाता, बारासात

उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना अंतर्गत बादु बाजार कांचनतला के चंडीगड़ी इलाके में बुधवार दोपहर में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में झुलस कर एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गयी. दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मृतक की पहचान बनगांव निवासी विश्वजीत दास के तौर पर हुई है.जख्मी दो लोगों के नाम जयदेव कर्मकार और शाम अली हैं. बताया जाता है कि कारखाने में अचानक दोपहर में बॉयलर विस्फोट हुआ और आग लग गयी. आग की लपटें तेजी से फैलने लगी थी. फैक्टरी में हड़कंप मच गया था. धुआं देख आस-पास के लोग पहुंचे. पहले लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावह स्थिति देख तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकाला गया. इसी बीच, एक श्रमिक को झुलसी हालत में बरामद किया गया. उसकी मौत हो गयी थी. घटना से पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया था.

मौके पर पहले दो और फिर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं. कारखाने में रासायनिक पदार्थ समेत अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया.

यहां कच्चे तेल से उत्पाद बनाने का काम चल रहा था. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए आधुनिक फोम का भी इस्तेमाल किया.बारासात एक नंबर पंचायत समिति की सभापति हालिमा बीबी ने कहा: सुना है कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और दो लोग गंभीर हैं. इस कारखाने में कई तरह के तेल तैयार होते थे. पहले भी छोटी-मोटी घटनाएं हुई थीं. पर, कोई कदम नहीं उठाया गया.

बारासात अस्पताल के अधीक्षक सुब्रत मंडल ने बताया कि एक श्रमिक को मृत हालत में लाया गया था. बाकी दो गंभीर हालत में भर्ती हैं. उनकी चिकित्सा चल रही है. उत्तर 24 परगना के डिविजनल फायर ऑफिसर सरोज कुमार बाग ने बताया कि पांच दमकल और दो पंपों की मदद से आग पर काबू पाया गया. कारखाने में अग्निशमन के इंतजाम थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण देर रात तक कहीं-कहीं आग सुलगती नजर आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें