Sharda Sinha Chhath Song: पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा ने छठ पूजा से ठीक पहले अपने एक नए गाने का ऑडियो जारी किया है. ये ऑडियो उनके द्वारा दिल्ली AIIMS से ही जारी किया गया है. बता दें कि, उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल हैं… ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया…. रउए आसरा हमार… सबके पूरवलीं मनसा… हमरो सुनलीं पुकार.’
गाने का वीडियो भी होना था रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार, इस गाने का वीडियो भी रिकॉर्ड होना था, लेकिन पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी है. वे दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं. उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है, लेकिन बीच में गंभीर हो गई थी. जिसकी वजह से उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. उनकी तबियत को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष JP नड्डा ने भी चिंता जताई थी और एम्स के डायरेक्टर से बातचीत की थी.
एम्स के आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती थी शारदा सिन्हा
बता दें कि, शारदा सिन्हा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती किया गया था. शारदा सिन्हा को लंबे समय से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था. 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर है.
Also Read: बिहार के 217 युवाओं को मिली नौकरी, पीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आपकी मनेगी डबल दिवाली
उनके बेटे ने किया था फेसबुक पोस्ट
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि AIIMS परिसर में दीनानाथ के दर्शन और प्रार्थना छठ पूजा के स्वर लौटा दी हे भास्कर.
पति के निधन के बाद से चिंतित हैं शारदा सिन्हा
बता दें कि, इसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्ब्रेज से निधन हो गया था. जिसके बाद से शारदा सिन्हा काफी चिंता में रहती हैं. वे छठ के गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को काफी पसंद है. संगीत में उनके योगदान के लिए 2018 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. शारदा सिन्हा अपनी गायिकी की शुरुआत अपने भाई की शादी में गाए एक गीत से की थी.
ये वीडियो भी देखें