29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के लिए 32 और छठ स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही, जानिए रूट समेत तमाम जानकारी…

Bihar Train News: बिहार के लिए 32 और छठ स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. यात्रियों की भीड़ छठ पर्व में अधिक रहती है इसे देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए गए हैं. जानिए रूट समेत तमाम जानकारी...

Bihar News: बिहार में त्योहार के लिए दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों को अपने घर लौटने के लिए रेलवे ने विशेष सुविधा दी है. छठ पर्व 2024 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें (Bihar Chhath Special Train) चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में 16 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.

ये स्पेशल ट्रेन चलेंगी ट्रेनें…

  • 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल : तीन व 10 नवंबर को कोलकाता से 23:50 बजे खुल कर अगले दिन 10:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
  • 03124 पटना-सियालदह स्पेशल : चार व 11 नवंबर को पटना जंक्शन से 12:15 बजे खुल कर उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
  • 06237 एसएमवीटी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल : एसएमवीटी, बेंगलुरु से चार नवंबर को 21:25 बजे खुलकर 6 नवंबर को 17:10 बजे पाटलिपुत्र में रुकते हुए 20:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
  • 06238 बरौनी-एसएमवीटी, बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल : बरौनी से नौ नवंबर को 10:00 बजे खुल कर 13:10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 11 नवंबर को 13:30 बजे एसएमभीटी, बेंगलुरु पहुंचेगी .
  • 03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल : सियालदह से सात नवंबर को 18:15 बजे खुल कर अगले दिन 03:25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
  • 03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल : गोरखपुर से आठ नवंबर को 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट…

ये ट्रेनें भी चलाई जाएंगी..

  • 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल : रांची से छह व 13 नवंबर को खुलेगी.
  • 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल : गोरखपुर से 31 अक्टूबर, सात व 14 नवंबर खुलेगी.
  • 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल : टाटा से एक व आठ नवंबर को 22:40 बजे खुल कर अगले दिन 15:15 बजे बक्सर पहुंचेगी.
  • 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल : बक्सर से दो व नौ नवंबर को 16.45 बजे खुल कर अगले दिन 7:00 बजे टाटा पहुंचेगी.
  • 08520 विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल : विशाखापट्नम से चार नवंबर को 09:10 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी
  • 08519 दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल : दानापुर से पांच नवंबर को 12:30 बजे खुल कर अगले दिन 15:45 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी.

सहरसा, पटना से नयी दिल्ली और दानापुर से कोटा के लिए भी चलेंगे स्पेशल ट्रेनें

  • 07615 नांदेड-पटना स्पेशल : नांदेड से पांच व 12 नवंबर को 14:30 बजे खुल कर तीसरे दिन 00:30 बजे पटना पहुंचेगी.
  • 07616 पटना-नांदेड स्पेशल : पटना से 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को 02:30 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे नांदेड पहुंचेगी.
  • 01153 देवलाली-दानापुर स्पेशल : देवलाली से दो व नौ नवंबर को 12:00 बजे खुल कर तीसरे दिन 03:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • 01154 दानापुर-मनमाड स्पेशल : दानापुर से चार व 11 नवंबर को 10:00 बजे खुल कर अगले दिन 22:30 बजे मनमाड पहुंचेगी.
  • 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल : पटना से दो नवंबर को 08:00 बजे खुल कर उसी दिन 14:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
  • इसके साथ ही सहरसा, पटना से नयी दिल्ली और दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

पटना व आरा के बीच चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के मद्देनजर पटना और आरा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इनमें 03347 पटना-आरा स्पेशल तीन से 29 नवंबर तक हर रविवार, बुधवार व शुक्रवार को पटना जंक्शन से 06:05 बजे खुल कर 07:15 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 03348 आरा-पटना स्पेशल आरा से उसी दिन 18:30 बजे खुल कर 19:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, 03319 राजेंद्रनगर-आरा स्पेशल एक से 30 नवंबर तक प्रतिदिन राजेंद्रनगर से 4:45 बजे खुल कर 6:00 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 03320 आरा-राजेंद्रनगर स्पेशल आरा से 22:00 बजे खुलकर 23:10 राजेंद्रनगर पहुंचेगी. यह पटना व दानापुर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें