27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: रिटेंशन करने का आखिरी दिन, धोनी हुए अनकैप्ड, लेकिन कैसे? कैप्ड और अनकैप्ड का पूरा विश्लेषण

IPL Retention: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रीटेन करने का आखिरी दिन आज है. सभी फ्रेंचाइजियों को अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के अपनी टीम से बनाए रखने के लिए आईपीएल समिति ने कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर इस बार कुछ नियम बनाए हैं. फ्रेंचाइजी को रीटेंशन पर कितना खर्च करना पड़ेगा और पर्स में कितना बचेगा, सब कुछ जान लीजिए.

IPL 2025: फटाफट क्रिकेट के सीजन के लिए आईपीएल नियंत्रण समिति ने रिटेंशन के लिए आखिरी दिन 31 अक्टूबर का रखा है. आज दीपावली की रात तक टीम अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को रीटेन करेंगी. ज्यादातर खिलाड़ी रिलीज हो जाएंगे. मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी या दिसंबर के शुरुआत में हो सकते हैं. उससे पहले कितने खलाड़ी रीटेन हो सकते हैं और फ्रेंचाइजी कितने खलाड़ी अपनी टीम में बनाए रख सकती हैं. आइये आपको बताते हैं.

25 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार करने के लिए, फ्रेंचाइजी के पास कुल कितना पैसा होगा- 120 करोड़

कैप्ड खिलाड़ी: वे खिलाड़ी, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं.

अनकैप्ड खिलाड़ी: वैसे खिलाड़ी, जो 5 साल तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेले या बीसीसीआई से अनुबंधित नहीं रहे हैं, वे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में लिए जा सकते हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी के स्टार महेंद्र सिंह धोनी इसी नियम का फायदा उठाकर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में फिर से शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान के घर चोरी, ट्वीट करके दिखाई तसवीर

कितने खिलाड़ी रीटेन किए जा सकते हैं:  सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 6 खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं. इस 6 में से 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकता है. फ्रेंचाइजी 4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड का विकल्प भी अपना सकती हैं.

किस खिलाड़ी पर कितना खर्च कर सकती हैं फ्रेचाइजी: 1 कैप्ड खिलाड़ी पर 18 करोड़ रुपये और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी पर 4 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.

5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी को रीटेन करने पर एक फ्रेंचाइजी कुल कितना खर्च करना पड़ेगा: 

 1 कैप्ड खिलाड़ी को रीटेन करने पर 18 करोड़ रुपये पर्स से कटेंगे

2 कैप्ड खिलाड़ी के रीटेन करने पर 18+14= 32 करोड़ रुपये

3 कैप्ड खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 18+14+11= 43 करोड़ रुपये

4 कैप्ड खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 18+14+11+18= 61 करोड़ रुपये 

5 कैप्ड खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 18+14+11+18+14=75 करोड़ रुपये

1 अनकैप्ड खिलाड़ी के साथ टीम अतिरिक्त 4 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 79 करोड़ रुपये अपने पर्स में से खर्च कर सकती है.

  • 5+1 के नियम से चलने पर फ्रेंचाइजियों के पास बाकी टीम को खरीदने के लिए 41 करोड़ रुपये बचेंगे 
  • फ्रेंचाइजियों के पास यह भी ऑप्शन है कि वे 4 कैप्ड खिलाड़ियों के साथ 2 अनकैप्ड खिलाड़ी भी रख सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में उन्हें 69 करोड़ रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. इस नियम से खिलाड़ियों को रीटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पास 51 करोड़ बचेंगे.

इसके अलावा फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच (RTM) का भी मौका उपलब्ध है. इस नियम के साथ वे अपने वैसे खिलाड़ियों को मेगा ऑप्शन में चुन सकते हैं, जिन्हें वे रीटेन नहीं कर पाए. फ्रेंचाइजी 6 RTM का इस्तेमाल कर उन्हें चुन सकेंगी. एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती हैं. कौन रीटेन होगा और कौन होगा रीलीज, इसका फैसला बस कुछ घंटों में हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: CR7 Football Video: पेनाल्टी से चूके रोनाल्डो, फैन का टूटा मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें