Jharkhand Chunav, रांची : इंडिया गठबंधन में सीट का बंटवारा हो गया है. गठबंधन की तस्वीर साफ है. गठबंधन में झामुमो 43 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल है. वहीं, कांग्रेस ने अपने पास 30 सीटें रखी है. कांग्रेस पिछली बार 16 सीट जीत कर आयी थी. विधायक प्रदीप बलमुचू और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गये थे. ऐसे में कांग्रेस का पिछला चुनावी स्ट्राइक गड़बड़ाया, तो सत्ता की राह मुश्किल होगी. जमीन पर कांग्रेस सुस्त दिख रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर भले ही जुटे हैं और समीकरण को साध रहे हैं, लेकिन प्रदेश स्तर पर चुनावी आक्रमकता नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस के पास जनाधार वाले नेताओं का टोटा
भाजपा के दर्जनों आला नेता, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री जुटे हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के पास बड़े और जनाधार वाले राष्ट्रीय नेताओं का टोटा है. कांग्रेस ने टिकट बंटवारे में भी लेटलतीफी दिखायी. पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का नाम आया. उसके बाद नामांकन की आखिरी तिथि से महज एक दिन पहले दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी हुई. उम्मीदवारों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. प्रत्याशी नामांकन की तैयारी भी नहीं कर पाये.
राजद और माले के प्रदर्शन पर निगाहें
गठबंधन में राजद और माले के प्रदर्शन पर भी निगाहें होंगी. राजद सात सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. वहीं माले के पास चार सीट है. इन दोनों के पास गठबंधन की 11 सीट हैं. इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन ही इंडिया गठबंधन की राह आसान कर सकता है. गठबंधन को खतरे की राह से बाहर निकाल सकता है. हालांकि, राजद और माले से कांग्रेस व झामुमो के साथ फ्रेंडली फाइट है.