avantika dasani :जी 5 पर वेब सीरीज मिथ्या का दूसरा सीजन कुछ ही घंटों में स्ट्रीम करने जा रहा है. इस वेब सीरीज का अहम चेहरा स्टार किड अवंतिका दसानी हैं. वह अपने नाम के साथ स्टारकिड के टैग को गलत बताती हैं. वह कहती हैं कि उनका संघर्ष एक आम एक्ट्रेस की तरह ही है. इस सीरीज और उससे जुड़े अनुभवों पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश
पहले सीजन का आपको किस तरह से रिस्पांस मिला था? कोई खास तारीफ जो आज भी आपको याद है?
वैसे तो बहुत सारी तारीफें मुझ तक पहुंची थी. विशेष कर इतना ग्रे कैरक्टर प्ले करने के बावजूद लोगों को यह पसंद आया था. इंस्टाग्राम पर दर्शकों ने मुझे बहुत सारे मैसेज भेजे थे. लोगों ने कहा कि हमें आपके किरदार से नफरत हुई,लेकिन हमने आपके किरदार और उससे जुड़े दर्द को समझा. जो मेरे लिए बहुत खास था कि लोगों को मैंने अपने अभिनय से कन्वेंस किया. वैसे सबसे मेमोरेबल की बात करूं तो मैं बताना चाहूंगी कि जो मेरे स्पॉट दादा हैं.वही लीजेंडरी एक्ट्रेस फरीदा जलाल जी के भी स्पॉट दादा हैं. एक दिन उनका कॉल आया. उन्होंने कहा कि मैं फरीदा जी के साथ काम कर रहा हूं. उनको आपके साथ बात करनी है. वह मेरी लाइफ का अब तक का सबसे यादगार मोमेंट बन गया कि लीजेंडरी एक्ट्रेस फरीदा जलाल जी ने मिथ्या देखी और उन्हें मेरा काम पसंद आया और वह इस सिलसिले में मुझे बधाई देना चाहती थी. उन्होंने मेरे काम की तारीफ करने के लिए स्पेशली मुझे कॉल किया था. यह मेरे लिए बहुत खास था. ऐसा नहीं था कि कहीं मिले हो और फिर उन्होंने कहा हो.
मिथ्या का दूसरा सीजन आएगा या क्या पहले से ही तय था?
नहीं बिल्कुल भी नहीं हमारी स्टोरी तो पहले ही सीजन में खत्म होने वाली थी. उन्होंने बस ओपनिंग छोड़ी हुई थी कि बाय चांस अगर शो लोगों के बीच क्लिक हो जाता है तो फिर आगे करेंगे. बस वही हुआ.
आपको जब दूसरे सीजन के बारे में मालूम हुआ तो आपका क्या रिएक्शन था?
हम सब बेहद खुश थे क्योंकि पहले जो सीजन था. उसे शूट करने में हमें बहुत मजा आया था. इस सीरीज की शूटिंग दार्जिलिंग में हुई है और दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत जगहों में से है फिर उसी जगह पर जाना और एक इंटरेस्टिंग किरदार को निभाना. खासकर मेरे लिए तो यह बहुत ही ज्यादा रोचक है क्योंकि मैंने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की है.
सीरीज देखने के बाद आपकी मां भाग्यश्री का क्या रिएक्शन था?
(हंसते हुए )मैं अपनी भाषा के लिए माफी चाहूंगी. उन्हें लगा नहीं था कि मैं पर्दे पर इतनी कमीनी बन सकती हूं. अपनी प्यारी बेटी को इस तरह से देखते हुए बहुत शॉक्ड हुई. वैसे उन्हें मेरा काम बहुत पसंद आया.
सेकंड सीजन की शूटिंग शुरू हुई तो क्या अपने सीजन वन को एक बार फिर से देखा था?
नहीं मुझे जरूरत नहीं पड़ी. काम तो मैंने ही किया था.आसानी से मैं फिर से रिया के किरदार में चली गयी.
इस सीजन में रिया की जर्नी कितनी अलग होने वाली है?
पहले सीजन में रिया एक कॉलेज स्टूडेंट थी. जिसके बचपन से जुड़े बहुत सारे ट्रॉमा थे. उसके साथ बचपन में बहुत कुछ हुआ था. उसको अपने परिवार से प्यार, स्वीकृति और अटेंशन चाहिए था. वह उसे मिला नहीं.उसी फैमिली ने उसे जेल भेजा. अब जब वह जेल गई है, तो इंसान के तौर पर उसका कोर बदल ही जाएगा. वह वही इंसान नहीं रहेगी बल्कि वह अब और ज्यादा पावरफुल हो गई है. जूही से बदला लेने के लिए वह कुछ भी कर सकती है. इस बार बदले का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.
निजी जिंदगी में आप बदला लेने में कितना यकीन रखती है?
बिल्कुल भी नहीं, मैं इन सब के बारे में सोचती ही नहीं हूं.मैं अपनी जिंदगी, अपनी सोच में ही बिजी रहती हूं. मुझे मैं इस बात को मानती हूं कि लिविंग योर लाइफ बेस्ट इज बेस्ट रिवेंज.
ग्रे किरदार से क्या शूटिंग के बाद निकलने में मुश्किल होती है?
शूटिंग के दौरान ही मैं आसानी से उससे निकल जाती थी.सीरीज में मेरे साथ हुमा कुरैशी, रजत कपूर,परमब्रता हैं. आप उनके साथ काम करोगे, तो आप किरदार का बैगेज खुद पर ले ही नहीं सकते हो क्योंकि वह लोग कैमरा ऑन होते अपने किरदार में चले जाते थे और कैमरा ऑफ होते ही किरदार से बाहर निकल जाते थे. उनका काम जब आप सामने से देखते हो तो आप उनसे सीखते ही हो.
हुमा कुरैशी ने कुछ आपको टिप्स भी दिए?
हमारी बिल्डिंग बहुत ही अच्छी थी.वह सचमुच ही पटाखा है. उन्होंने ऐसे बोल कर कुछ टिप्स नहीं दिया है लेकिन हां मैंने उनको देखकर बहुत कुछ सीखा है. हमेशा सीन को करने से पहले जब मैं रीडिंग करती थी, तो वह उसमें मेरी मदद करती थी कि मैं कैसे सीन को बेटर बना सकती हूं. उसके लिए मैं बहुत ही ग्रेटफुल हूं.
मौजूदा समय में हर दिन एक नया चेहरा आ रहा है , क्या प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गयी है ?
हां ,आजकल इतना कंटेंट भी आ रहा है कि कुछ ऐसा कर पाना कि लोगों के याद रह जाना बहुत मुश्किल है. वैसे मैं ये सब ज्यादा सोचती नहीं हूं. मैं बस अपने हर प्रोजेक्ट का इंप्रूव होना चाहती हूं. सभी एक्टर्स की जर्नी काफी अलग होती है. उसको कंपेयर करना बहुत ही गलत है. सभी को लगता है कि स्टारकिड है,तो ऑफर्स की लाइन लगी होती होगी. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. मैं खुद ऑडिशन के जरिये ही प्रोजेक्ट से जुड़ती हूं. कोविड के बाद आजकल तो ऑडिशन भी कम हो रहे हैं. कास्टिंग डायरेक्टर्स जिनसे परिचित हैं. उन्हें ही वह ऑडिशन की क्लिप मंगवा लेते हैं.
आपकी आनेवाली फिल्में ?
अविनाश दास की फिल्म इन गलियों में कर रही हो. वह कब रिलीज होगी। मुझे आइडिया नहीं है लेकिन उस प्रोजेक्ट का मुझे बेसब्री से इंतजार है क्योंकि उसमें मेरा किरदार रिया के बिल्कुल ऑपोजिट है.
दिवाली को लेकर क्या तैयारियां हैं ?
हमारे घर में पूरी क्लोज फैमिली साथ में दिवाली मनाती है. हमारे घर में स्पेशल दिवाली डिनर बनता है. हम साथ में मिलकर रंगोली बनाते हैं. घर में पूजा होती है. दिया जलाते हैं. यह सब कुछ छोटे-छोटे ट्रेडिशन है, जो मैं बचपन से करती आयी हूं , तो यह मुझे बेहद ख़ुशी देते हैं. खुद को तैयार करने से ज्यादा घर सजाना ज्यादा अच्छा लगता है. जहां तक शॉपिंग की बात है, तो अपनी मां के लिए मैं ही शॉपिंग करती हूं.