Code of Conduct Violation Case: रांची-जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को चुनाव आयोग से तीन शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों की जांच जिला निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों की ओर से की जा रही हैं. इनमें एक शिकायत बहरागोड़ा के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती पर वन विभाग द्वारा प्रदत्त चेक प्रदान किये जाने के संबंध में है. दूसरी शिकायत जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के भाई की ओर से पैसा बांटे जाने से संबंधित है. जबकि, तीसरी शिकायत ओडिशा के राज्यपाल की ओर से चुनाव प्रचार अभियान चलाये जाने को लेकर है.
शिकायत की हो रही है जांच
शिकायत को लेकर एडीएम ने जांच के बाद कहा कि इन तीनों मामलों की जांच के दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ लगाए गए आरोपों में कुछ सबूत नहीं मिले हैं. इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गयी है. वहीं, बहरागोड़ा प्रत्याशी समीर मोहंती मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता के मामले में जांच जारी है.
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
बता दें, ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था. चुनाव आयोग से शिकायत में कहा गया था कि रघुवर दास एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी झारखंड के चुनाव को प्रभावित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उनपर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार और अपनी बहू पूर्णिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अजय कुमार ने ओडिशा के राज्यपाल पर बूथों पर पैसे बांटने का भी आरोप लगाया.
पद्मश्री Mukund Nayak की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली, देखें वीडियो