20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhool bhulaiyaa 3:क्लाइमेक्स की कंट्रोवर्सी के साथ फिल्म की मेकिंग पर निर्देशक अनीस बज्मी का दिलचस्प खुलासा  

निर्देशक अनीस बज्मी ने इस इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के लिए लोकेशन ढूंढना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था.

bhool bhulaiyaa 3 :इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. सिंघम अगेन के साथ भिड़ंत के साथ इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में इस बार क्या है खास और शूटिंग से जुड़ी चुनौतियों पर निर्देशक अनीस बज्मी की उर्मिला कोरी के साथ बात की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश 


रिलीज के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है

भूल भुलैया 3 की रिलीज को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं क्योंकि लोगों का रिस्पांस बहुत अच्छा आ रहा है. मेरे लिए भी यह  फिल्म बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि भूल भुलैया 2 के बाद आ रही है. फ्रेंचाइजी फिल्म है. बहुत बड़ी जिम्मेदारी साथ में है. पहले वाली फिल्म से भी बहुत ज्यादा बड़ी फिल्म है. इसमें मैंने मेहनत भी बहुत की है. जब फिल्म रिलीज के लिए बस कुछ ही घंटे बाकी है,तो मैं यही चाहूंगा कि जिस तरह से फिल्म हमें पसंद आ रही है. वह दर्शकों को भी पसंद आए.

फ्रेंचाइजी 4 की भी है प्लानिंग 

पिछली भूलभुलैया 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.उसकी रिलीज के बाद ही हमारी फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने तय कर लिया था कि हम भूल भूलैया 3 भी बनाएंगे और फोर भी बनाएंगे. भूल भुलैया 2 को लेकर भी भूषण कुमार बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट थे. वह दौर ऐसा था जब लोग थिएटर में फिल्म देखने के लिए नहीं जा रहे थे.  बहुत तो लोगों ने कहा था कि आप फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दो और प्रॉफिट कमा लो,लेकिन भूषण कुमार जी ने तय कर लिया था कि वह इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करेंगे. उन्हें भरोसा था कि दर्शक इस फिल्म को बहुत प्यार देंगे और वैसा हुआ भी.

महल के लिए 12 से 13 शहरों के चक्कर काटे 

 भूल भुलैया 3 बनानी थी इसलिए बना दिया ऐसा नहीं है.मैंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है. आप गौर करेंगे तो भूल भुलैया 2 के बाद मैंने कोई फिल्म बनाई ही नहीं है. मेरा पूरा फोकस इसी फिल्म पर था. सबसे पहले तो मैंने 5 से 6  कॉन्सेप्ट लिखे थे. बहुत डिस्कशन होने के बाद एक फाइनल हुआ, फिर कहानी अपनी टीम के साथ मिलकर लिखी. बहुत सारी कहानियां लिखी फिर उसको कैंसिल की. फिर कहानी लिखी गई. लिखने के बाद फिल्म कहां पर शूट होगा पर भी हमने बहुत मेहनत की.पिछली फिल्म में हवेली थी, लेकिन हमको इस फिल्म के लिए महल चाहिए था. मैं बताना चाहूंगा कि हम अपने काम से कम 12 से 13 शहरों के चक्कर काटे हैं. उसके बाद हमें मध्यप्रदेश का ओरछा पैलेस मिला। महल वाले हमारे हिस्से की हमारी शूटिंग वही हुई है. इसके अलावा कोलकाता में शूटिंग हुई है. कोलकाता के घाट के साथ हावड़ा ब्रिज में भी शूटिंग हुई है. इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ सेट भी बनाये गए थे.

पांच दिनों में आमी जे तोमार गीत शूट हुआ था 

माधुरी दीक्षित जी और विद्या बालन के जो फेश ऑफ गीत की बात हो रही है. उसकी शूटिंग में बहुत ही दोस्ताना माहौल था.पहले ही दिन सेट पर बहुत ही माहौल बन गया था.विद्या जी, माधुरी दीक्षित जी को बहुत प्यार करती है. इतना प्यार और मोहब्बत सामने वाले से मिलता है तो आप भी अलग नहीं रह सकते हैं. दोनों आपस में खूब सारी बातें करते रहते थे. फेश ऑफ वाले गाने की  शूटिंग में पूरे 5 दिन गए थे. बोलना चाहूंगा पूरी फिल्म की शूटिंग तरफ है और 5 दिन की वह शूटिंग अलग थी. दोनों ही बहुत ही खूबसूरत डांस करती थी. कई बार तो मैं  मॉनिटर बैठकर कट बोलना भूल जाता था. उस गाने के लिए बहुत बड़ा सेट भी हमने लगाया था. चिन्नी प्रकाश इस गाने के कोरियोग्राफर हैं. जब मैंने उन्हें  इस गाने के बारे में बताया तो वह टेंशन में आ गए थे.उनकी टेंशन देखकर मुझे समझ में आ गया था कि वह कुछ बहुत ही स्पेशल करने वाले हैं और वही हुआ। आखिरकार अब तक हजार गीतों को कोरियोग्राफ करने वाले चिन्नी प्रकाश अगर टेंशन में हैं तो कुछ कमाल का करने की उनकी प्लानिंग है. 

क्लाइमेक्स पांच छह लोगों को ही था पता

भूल भुलैया के दो क्लाइमेक्स को लेकर जो बात हो रही है. उस पर मैं यही कहूंगा कि जब कहानी लिखी थी तो ही तय हो गया था कि क्लाइमेक्स क्या होगा, लेकिन हमने आखिर के बीस पन्ने पढ़ने किसी भी एक्टर को नहीं दिए थे. हमने उनको पूछा यहां तक पिक्चर कैसी लगती है. वह बोलते हैं बहुत कमाल लगती है. उनको कहता कि इसके आगे हमें और कमाल करना है. इस पर काम कर रहा हूं. लेकिन मुझे हमेशा पता था कि क्लाइमेक्स क्या होगा.. बहुत कम यूनिट के साथ क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई है. अलग – अलग एक्टर्स के अलग-अलग शॉट लिए जाते थे. चार पांच लोग ही असल क्लाइमेक्स को जानते थे. मैं चाहता था कि लोग जो पहले दिन फिल्म देखें तो ही उन्हें राज मालूम पड़े। उससे पहले नहीं.

हॉरर कॉमेडी का फायदा 

सिंघम अगेन के साथ जहां तक टक्कर की बात है तो दिवाली बड़ा त्यौहार है. उस फिल्म में मेरे कई फ्रेंड्स हैं. मैं चाहता हूँ कि दोनों ही फिल्में अच्छा करें। अपनी फिल्म की बात करूं तो अभी  माहौल हॉरर कॉमेडी जॉनर का चल रहा है इसलिए  खुशी है कि हमारी  फिल्म बहुत सही वक्त पर लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें