14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में बागी बिगाड़ सकते हैं बड़ी पार्टियों का खेला, मनाने का दौर जारी

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में बागियों ने टेंशन बढ़ा दी है. पार्टियां ऐसे लोगों को मनाने का प्रयास कर रहीं हैं. जानें पूरा मामला

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. मतदान से पहले बागियों ने टेंशन बढ़ा दी है. जी हां…सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने गुरुवार को बागियों को मनाने की कोशिश की, ऐसा इसलिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वोट दूसरे के पाले में नहीं चला जाए या मतों का बिखराव न हो. नेताओं ने 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के सिलसिले में सहकर्मियों और सहयोगियों के साथ बैठक की.

महायुति में ये तीन दल हैं शामिल

बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस से दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. पवार ने बाद में पुणे जिले की चिंचवड विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नाना काटे से मुलाकात की और उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसे महायुति के नाम से जाना जाता है. जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी ओर से पार्टी सहयोगियों के साथ बैठकें कीं और कुछ बागियों से भी संपर्क किया. मुख्यमंत्री शिंदे ने ठाणे स्थित अपने आवास पर सहयोगियों के साथ बैठक की.

एमवीए की भी बागियों ने बढ़ाई टेंशन

महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल दलों ने भी इसी तरह की बैठक की. एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत एनसीपी (एसपी) शामिल हैं. शरद पवार और उनकी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल बागी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले और उनके सहयोगियों- विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट ने भी राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की और बागियों से पार्टी की खातिर नामांकन वापस लेने को कहा.

Read Also : Maharashtra Elections: कौन हैं रवि राजा? चुनाव से पहले कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर

इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने पर कोल्हापुर उत्तर से कांग्रेस विधायक जयश्री जाधव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर है और 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें